उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एसएस कॉलेज से गायब ग्रैजुएशन की छात्रा अधजली हालत में मिली। पीड़िता को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। इसी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद का यह कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है। पिता ने पुलिस को दी तहरीर में किसी पर आरोप नहीं लगाया है। वहीं छात्रा घटना के संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
Source: Navbharat Times February 24, 2021 07:07 UTC