12 राज्‍यों में हर दिन 100 से ज्‍यादा कोरोना मामले, दो राज्‍यों में संख्‍या 4 हजार से अधिक, देखें अपडेट - News Summed Up

12 राज्‍यों में हर दिन 100 से ज्‍यादा कोरोना मामले, दो राज्‍यों में संख्‍या 4 हजार से अधिक, देखें अपडेट


12 राज्‍यों में हर दिन 100 से ज्‍यादा कोरोना मामले, दो राज्‍यों में संख्‍या 4 हजार से अधिक, देखें अपडेटRizwan Noor Khanकोरोना मरीजों को रिकवर करने में लगातार कामयाबी मिल रही है। दो दिनों से नए मरीजों की तुलना में रिकवर मरीजों की संख्‍या अधिक रही है। वहीं, दो राज्‍यों में पिछले एक सप्‍ताह से लगभग हर दिन 4 हजार से अधिक केस मिल रहे हैं। जबकि, 12 राज्‍यों में हर दिर नए मरीजों की संख्‍या 100 से अधिक रही है। वहीं, देश के 4 राज्‍यों में वैक्‍सीन लाभार्थियों की संख्‍या सर्वाधिक है। आइये एक नजर डालते हैं ताजा आंकड़ों पर।हर दिन घट-बढ़ रहे नए कोरोना मरीजपिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ी और घटी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,742 नए मामलों की पुष्टि की गई है। बीते दिन 10 हजार नए केस मिले थे और उससे पहले 14 हजार केस दर्ज किए गए थे। पिछले सप्‍ताह दैनिक नए मरीजों की संख्‍या 8-9 हजार के बीच रही थी।दैनिक मौतों की संख्‍या 100 के पारदैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच दैनिक मौतों की संख्‍या में भी अंतर दर्ज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 104 मौतें दर्ज की गई हैं। बीते दिन मरने वालों की संख्‍या 78 थी और उससे पहले 84 मौतें हुई थी। पिछले सप्‍ताह दैनिक मौतों की संख्‍या 100 के पार हुई थी। दैनिक मौतों में लगातार उतार चढ़ाव के बीच कोरोना डेथ रेट 1.42 फीसदी है।रिकवरी बढ़ने के साथ एक्टिव केस में गिरावटपिछले 2 दिनों में नए केस की तुलना में रिकवरी मामलों की संख्‍या बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 14037 मरीजों को रिकवर किया गया है। जबकि, नए मरीजों की संख्‍या 13 हजार रही है। कोरोना रिकवरी रेट 97.25 फीसदी हो गया है। देश में अब एक्टिव केस की संख्‍या 1,46,907 बची है। कुल 1.10 करोड़ पॉजिटिव मामलों में से 1.7 करोड़ पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। जबकि, 1.56 लाख की मौत हो चुकी है।सर्वाधिक वैक्‍सीन लाभार्थी 4 राज्‍यों मेंस्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कोरोना को खत्‍म करने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 1,21,65,598 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 14 लाख से अधिक लोगों को वैक्‍सीन का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। सबसे ज्‍यादा वैक्‍सीन लाभार्थियों की संख्‍या यूपी, महाराष्‍ट्र, गुजरात और राजस्‍थान में हैं।00


Source: Dainik Jagran February 24, 2021 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */