अद्भुत / थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा तो जमकर हुआ हंगामा, फिर पुलिस ने वहीं करवाई शादी - News Summed Up

अद्भुत / थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा तो जमकर हुआ हंगामा, फिर पुलिस ने वहीं करवाई शादी


Danik Bhaskar Sep 26, 2018, 08:39 PM ISTजालंधर। जालंधर में बुधवार को एक अनोखा मामला सामने आया है। अब तक आपने होटल, मंदिर या कोर्ट में शादी होते देखी-सुनी होंगी, लेकिन अगर थाने में यह मांगलिक कार्य होते नहीं देखा होगा। आज शहर के एक थाने में कुछ ऐसा ही नजारा बन गया, जब एक लड़की अपने प्रेमी के घर वालों की शिकायत करने थाने में पहुंच गई। थोड़ी देर में घरवाले वहीं आ गए तो खूब हंगामा हुआ, आखिर पुलिस ने अपनी मौजदूगी में ही शादी करवा दी।मिली जानकारी के अनुसार लड़का-लड़की के बीच पिछले काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़के के परिवार वाले इस शादी के लिए नहीं मान रहे थे। इसी बीच लड़की लड़के के परिवार खिलाफ शिकायत देने थाना-8 जा पहुंची।थोड़ी ही देर में लड़के और लड़की के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए। इन दोनों के बीच काफी तू-तू मैं-मैं भी हुई। इस दौरान पुलिस ने लड़की का पक्ष रखते हुए दोनों की थाने में ही शादी करवा दी। लड़की का नाम रीना है, जो फोकल प्वाइंट इलाके की रहने वाली बताई जा रही है।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */