अजमेर सैटेलाइट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू: आसपास की हवा से रोज भरेगा 100 सिलेंडर; 500 लीटर प्रति मिनट बनेगी ऑक्सीजन - News Summed Up

अजमेर सैटेलाइट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू: आसपास की हवा से रोज भरेगा 100 सिलेंडर; 500 लीटर प्रति मिनट बनेगी ऑक्सीजन


Hindi NewsLocalRajasthanAjmerThe Atmosphere Will Fill 100 Cylinders Daily; 500 Liters Per Minute Will Produce Oxygen, Patients Will Get ReliefAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअजमेर सैटेलाइट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू: आसपास की हवा से रोज भरेगा 100 सिलेंडर; 500 लीटर प्रति मिनट बनेगी ऑक्सीजनअजमेर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकऑक्सीजन प्लांट शुरू करते अधिकारी।अजमेर के आदर्श नगर स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से मंगलवार को ऑक्सीजन का उत्पादन आरंभ कर दिया गया है। इस प्लांट में आसपास की हवा (वायुमंडल) के माध्यम से 500 लीटर ऑक्सीजन एक मिनट में जनरेट होगी और 100 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुरसिंह ने बताया कि कोविड में मरीजों का भार बढ़ा है। इस प्लांट से 60 से 70 मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। इसे मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। डॉ. सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भिजवाया गया। देश में तीन प्लांट ऐसे भेजे गए, उसमें से दो राजस्थान को मिले हैं। इनमें से एक अजमेर में लगा है। यहां पर एक और प्लान्ट करीब पन्द्रह दिन में शुरू कर दिया जाएगा। जो मरीजों को राहत देगा।सैटेलाइट में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट व मौजूद टीम।ऑटोमेटेड मोड पर करेगा कामयह प्लांट वायुमंडल से ऑक्सीजन खींचकर सीधे पाइप लाइन में सप्लाई करेगा। आपात परिस्थिति के साथ बेकअप सिस्टम भी लगाया गया है। प्लांट का संचालन एवं बैकअप सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड पर काम करेगा। इससे मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति फ्लेक्चूवेशन का सामना नहीं करना पडे़गा।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 11:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...