Hindi NewsLocalRajasthanJaipurDausaIn The Month Of Vaishakh, A Pleasant Sight Is Felt, Due To The Impact Of The Cyclone, The Rain Of The Sun Did Not Happen For The Whole Day. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमनभावन मौसम: वैशाख महीने में मनभावन सावन सा अहसास, चक्रवात के असर से दिन भर बारिश से नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शनदौसा 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकदौसा में मंगलवार शाम को छाए घने बादल छाए।इन दिनों में जब लोग भीषण गर्मी व उमस के कारण बेहाल रहते हैं, तब वैशाख महीने में मनभावन सावन सा अहसास हो रहा है। ताउ ते चक्रवात के कारण जिले में एक बार फिर मौसम का रुख बदला गया है। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए।वहीं दिन भर हुई हल्की बारिश ने वातावरण को पूरी तरह बदल दिया। हवा में नमी रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंद-मंद हवा में लोग शाम को घरों से टहलने के लिए भी निकले। लोग यह कहते भी दिखे कि वैशाख में सावन के महीने जैसा आभास हो रहा है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 21 डिग्री रिकार्ड किया गया।मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार जिले में 18 व 19 मई को मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। देर रात तेज बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव आगे भी देखने को मिलेगा। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।दिन भर नहीं निकली धूपमंगलवार को आसमान में छाए बादलों ने मौसम को मनभावन कर दिया। दोपहर को सूर्यदेव की किरणों को अपने आगोश में लेकर हल्की फुहार को जमीन तक आने दिया। इस तरह का मौसम देख लोगों का मन प्रफुल्लित हो उठा। सूर्योदय के समय से ही आसमान में बादल नजर आए। सूर्य की किरणें धरा तक नहीं पहुंच सकी।बादलों से हल्की बारिश ने मौसम को ओर भी सुहावना बना दिया। इधर, किसानों ने मूंग व ज्वार की फसल के लिए बारिश को लाभदायक बताया है। वहीं मक्का की फसल पर भी बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा, यदि बारिश के साथ हवा की गति तेज रही तो फसल गिरने का खतरा बढ़ जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 11:15 UTC