पॉजिटिव युवक से पूछताछ की ताे पता चला कि 1 से 22 मार्च तक हरियाणा व पंजाब टूर पर थाचिकित्सा विभाग का सबसे अधिक ध्यान भीलवाड़ा से आने वाले लोगों पर टिकी हुईदैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 10:27 PM ISTअजमेर. शहर में रविवार देर रात कोरोना पॉजिटिव तीन नए केस सामने आए। इसके बाद अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 घंटे में चार पर पहुंच गया। ये तीनों शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए युवक के माता-पिता और भाई है। जबकि 17 साल की एक बहन की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद प्रशासन और गंभीर हो गया। आपको बता दें कि शनिवार को यहां 23 साल का एक युवक संक्रमित मिला था। वह 22 मार्च को पंजाब से घूमकर लौटा था। जिसके बाद रविवार को भी पूरे शहर में स्क्रीनिंग की जा रही है।वहीं पॉजिटिव मिले रोगी के आसपास रहने वाले लोगों से संतुष्ट जवाब नहीं मिलने के बाद सीनियर चिकित्सकों को फील्ड में उतारा गया है। वहीं कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस द्वारा लगातार गश्त भी की जा रही है। पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद रोगी के पूरे परिवार को जयपुर के आइसोलेशन में भर्ती किया गया है।जयपुर जाने से पहले परिवार के 5 लोगों को अजमेर जेएलएन के आइसोलेशन में रखा गया था। कर्फ्यू वाले इलाकों के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लॉकडाउन के दौरान अब तक आमजन को दी जा रही ढील में कमी करते हुए पुलिस ने इन इलाकों में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सड़क पर बगैर अनुमति पत्र के जो भी वाहन पाए जाएं उन्हें जब्त किया जाए। पैदल आने-जाने वाले लोगों पर भी अंकुश लगा दिया गया है।कर्फ्यू के दौरान गश्त पर पुलिस।हिस्ट्री में ये आया सामनेचिकित्सकाें ने काेराेना पॉजिटिव युवक से पूछताछ की ताे पता चला कि 1 से 22 मार्च तक हरियाणा व पंजाब टूर पर था। इस दौरान उसने हरियाणा, पंजाब, राेहतक, साेनीपत, पानीपत, खैरातल, अंबाला, झालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, भटिंडा, पटियाला, अमृतसर चंडीगढ़ हाेते हुए अजमेर आया। यहां आने के बाद वह फिर से सवारी लेकर अजमेर से जयपुर गया।चिकित्सा विभाग की टीम कर रही जांच।3140 लोग होम आइसोलेशन मेंपॉजिटिव युवक शहर के क्लॉक टावर थाने क्षेत्र का रहने वाला है। केस सामने आने के बाद यहां एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे शहर में करीब 3140 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।भीलवाड़ा से आए लोगों पर भी नजरकोरोनावायरस को देखते हुए विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। चिकित्सा विभाग का सबसे अधिक ध्यान भीलवाड़ा से आने वाले लोगों पर टिकी हुई है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वह आस पड़ोस में रहने वाले संदिग्ध या भीलवाड़ा से आए लोगों की सूचना विभाग को दें। शुक्रवार को गुलाबबाड़ी, धोलाभाटा व ज्ञान विहार क्षेत्र से सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। ये लोग भीलवाड़ा से आए थे। इन सभी की स्क्रीनिंग करके होम आइसोलेट किया गया है।20 होटल और धर्मशालाओं में भी बनेंगे क्वारैंटाइन सेंटरजिला प्रशासन ने काेविड-19 महामारी काे देखते हुए अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के बाद अब किशनगढ़ के मारबल सिटी हाॅस्पिटल काे चिकित्सा सेवाओं के लिए अधिग्रहित करने के आदेश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर विश्वमाेहन शर्मा ने डिजीज एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अधिग्रहण की कार्रवाई की है। इसके साथ ही किशनगढ़ के रतनलाल पाटनी कम्यूनिटी सेंटर और लवकुश हाेटल काे भी अधिग्रहित किया गया है। इसके अलावा 20 ऐसे हाेटल व धर्मशालाओं की सूची जारी की गई है जहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे।
Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 07:18 UTC