जो जहां है वहीं रहे, रानीपुरा समेत अन्य संक्रमित क्षेत्र को प्रशासन करेगा टेकओवरहॉस्टल में रहने वाले छात्र वहीं रहेंगे, खाने की व्यवस्था हॉस्टल संचालक करेंदैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 01:24 PM ISTइंदौर. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। रविवार को कलेक्टर ने कहा कि आज और कल शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। आगे भी इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी। संकेत दिए कि सप्ताहभर से 15 दिन के बीच का यह लॉकडाउन होगा। कलेक्टर ने कहा कि कुछ दिन सूखे अनाज और आलू-प्याज से लोग काम चलाएं, हरी सब्जियों के पीछे ना भागें। कई हाथों से गुजर कर यह सब्जी आप तक पहुंचती है इसीलिए कुछ दिन थोड़ी परेशानी भी उठाएंगे, तभी स्थिति नियंत्रण में आएगी। वर्तमान में इंदौर कोरोनावायरस संक्रमण के अपर स्टेज पर पहुंच चुका है। वाहनों से संबंधित ऑड-ईवन आदेश भी निरस्त कर दिया गया है।जो जहां है वहीं रहे…हॉस्टल संचालक उपलब्ध कराएं भोजनकलेक्टर ने कहा कि जो जहां है वही रहेगा, किसी को भी बाहर आने जाने की मंजूरी जारी नहीं होगी। जो छात्र हॉस्टल में हैं वहां हॉस्टल संचालक भोजन उपलब्ध कराएं, जहां भी दिक्कत आ रही है वहां सामान हम पहुंचाएंगे। फूड पैकेट बांटने वाली सभी गैर सरकारी संगठन को जो मंजूरी दी है वह समाप्त की जाती है। फूड पैकेट बांटने का काम प्रशासन करेगा। यदि इस काम में कुछ समस्या आई तो गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।10-15 दिन शांति रखेंकलेक्टर ने कहा कि यह लॉकडाउन एक-दो दिन नहीं, थोड़ा लंबा चलेगा। इसलिए 10 से 15 दिन शांति रखें। घर में जो अनाज है वह खाएं। सब्जियों के पीछे नहीं भागें। सब्जी खाना ज्यादा जरूरी नहीं है, आलू-प्याज, दाल, रोटी, चावल से काम चलाएं। लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान और सब्जी की दुकान भी बंद रहेंगी। जहां जरूरत होगी वहां होम डिलीवरी से चीजें पहुंचेंगी।कोरोना से संक्रमित क्षेत्र टेकओवरकलेक्टर ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित जो भी क्षेत्र इंदौर में हैं उसे प्रशासन पूरी तरह से टेकओवर कर रहा है। रविवार से रानीपुरा को टेकओवर किया जा रहा है। यहां आने और जाने की मंजूरी किसी को भी नहीं है। सारा सामान वितरण शासन करेगा, दवाइयों का वितरण हम करेंगे। अस्पताल चिन्हित किए जा रहे हैं वहीं पर मरीजों का उपचार चलेगा, लेकिन निजी अस्पताल किसी के भी उपचार के लिए मना नहीं कर सकेंगे, जिसमें कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, उनका अलग विशेष अस्पतालों में इलाज होगा। संभागायुक्त आकश त्रिपाठी और आईजी विवेक शर्मा रविवार दोपहर रानीपुरा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।टाटपट्टी बाखल को संक्रामित घोषित किया गयासिलावटपूरा क्षेत्र से लगे टाटपट्टी बाखल क्षेत्र को संक्रमित घोषित कर दिया गया है। यहां कोरोना वायरस का मरीज पाया गया था। शनिवार देर रात छत्रीपुरा पुलिस द्वारा रविदासपूरा,सिलावटपुरा,कागदीपुरा,टाटपट्टी बाखल में स्टीकर लगाकर क्षेत्र के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायद दी गई।
Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 07:09 UTC