Hindi NewsLocalRajasthanAjmerKhadims Should Be Allowed For Worship And Cleaning; Anjuman Wrote A Letter To CM Ashok Gehlotअजमेर दरगाह में इबादत की मिले इजाजत: CM गहलोत को पत्र लिखकर कहा-15 अप्रैल से बंद है, खादिमों को नियमों के पालन के साथ मिले अनुमतिअजमेर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकअजमेर दरगाहअंजुमन सैयद जादगान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दरगाह में खादिमों को इबादत और सफाई के लिए इजाजत देने की गुजारिश की है। पत्र के माध्यम से कहा है कि लॉकडाउन नियमों के पालन के साथ आने-जाने की छूट मिले। इससे वहां इबादत भी जारी रहेगी और साफ-सफाई भी होती रहेगी।महामारी में आई कमीसचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने पत्र में लिखा कि इस महामारी व लॉकडाउन के चलते राजस्थान सरकार की ओर से 15 अप्रैल 2021 को धर्म स्थल बंद कर दिए। सिर्फ जियारत व पूजा अर्चना ज़िम्मेदार ही अदा कर रहे हैं। आज भी उसी गाइडलाइन पर दरबारे ख्वाजा अजमेर शरीफ में खुद्दाम ख्वाजा साहब रोज होने वाली रसूमात को अदा कर रहे हैं। वर्तमान में महामारी में काफी कमी आई है, जिसकी वजह से लॉकडाउन में छूट दी जा रही है।नहीं हुई है साफ-सफाईदरगाह शरीफ का क्षेत्रफल तकरीबन 16 बीघा में है, जो मुख्य मजार के चारों ओर फैला हुआ है। दरगाह शरीफ के अंदर चार दीवारी में खादिमों के तकरीबन 150 हुजरे व दालान (रूम व बरामदे) बने हुए हैं। यहां खुद्दाम ख्वाजा बैठक व इबादत करते हैं। काफी दिनों से वहां साफ-सफाई नहीं हुई है। साथ ही, इबादत पर भी पाबंदी है। जब तक दरगाह शरीफ जायरीनों की जियारत के लिए नहीं खोली जाती है। खादिमाने ख्वाजा साहब को लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ आने-जाने की छूट दी जाए, ताकि वहां इबादत भी जारी रहेगी और साफ-सफाई भी होती रहेगी। आशा है कि इस दरख्वास्त पर गौर फरमाकर जिला प्रशासन को लॉकडाउन के पालन के साथ खादिमाने ख्वाजा को अपने हुजरों में जाने के लिए छूट दिए जाने का निर्देश देंगे ।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 03:02 UTC