अखिलेश यादव पर अमर सिंह का हमला, 'थ्री-C' की थ्योरी पर हुआ SP-BSP गठबंधन, जानें क्या हैं इसके मायने... - News Summed Up

अखिलेश यादव पर अमर सिंह का हमला, 'थ्री-C' की थ्योरी पर हुआ SP-BSP गठबंधन, जानें क्या हैं इसके मायने...


NDTV से बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि यह गठबंधन 'थ्री-C' की थ्योरी पर हुआ है. उन्होंने कहा कि अब इसके ज़रिए बाहुबलियों के सियासत में आने का ख़तरा फिर बढ़ गया है. सपा-बसपा गठबंधन पर अमर सिंह को ने कहा कि ये गठबंधन कैश, कास्ट और क्राइम को ध्यान में रखकर बना है. उन्होंने कहा कि अब बुआ आ रही है, जाने दें क्रिमिनल है जीतेगा...मुख्तार अंसारी जो हैं वो भी खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि मोदीजी मुझे पसंद करते हैं या नहीं ये वह कह सकते हैं.


Source: NDTV January 20, 2019 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */