बरनाला रैली में @BhagwantMann का एलान - 1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्… https://t.co/pspx5VW8rA — Manish Sisodia (@msisodia) 1547981112000मशहूर कमीडियन और आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख और संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने शराब छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर दी है। इसके अलावा सिसोदिया के ट्वीट को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रीट्वीट कर इसबात की पुष्टि की है।आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बरनाला रैली में भगवंत मान का एलान -1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे।’ बता दें कि भगवंत मान पर शराब पीकर संसद आने के अलावा कई बार जनसभाओं में भी पहुंचने का आरोप लगा चुका है। मान की आदत के कारण पार्टी को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा है।केजरीवाल की मौजूदगी में अपनी मां का हाथ पकड़कर यह घोषणा करते हुए मान ने रैली में कहा, ‘मेरे राजनीतिक विरोधी अक्सर मेरे खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं और कहते हैं कि भगवंत मान शराब पीते हैं और दिन-रात नशे में रहते हैं। भाइयों, जब भी मैं सोशल मीडिया पर अपने पुराने विडियो देखता था तो मुझे दुख होता था, जहां मुझे बदनाम किया जाता था।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने एक जनवरी से शराब छोड़ दी है और उन्हें उम्मीद है कि वह अब जीवनभर शराब से दूर रहेंगे।मान ने कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि मैं कभी कभी शराब पी लेता था। लेकिन मेरे राजनीतिक विरोधियों ने मुझे बदनाम किया। आज मेरी मां यहां हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि लोग टीवी पर मुझे बदनाम करते हैं, उसके बाद उन्होंने मुझसे शराब छोड़ने को कहा। अब वे लोग मुझे बदनाम नहीं कर सकते।’ केजरीवाल ने अपने संबोधन में मान की प्रशंसा की और कहा कि शराब छोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता कोई छोटी बात नहीं है।केजरीवाल ने कहा, ‘मित्रों, भगवंत मान ने मेरा दिल जीत लिया। न सिर्फ मेरा, बल्कि उन्होंने पूरे पंजाब का दिल जीत लिया। नेता उनके जैसा होना चाहिए जो लोगों के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार हो। इतना बड़ा संकल्प लेना कोई छोटी बात नहीं है।’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आज मादक पदार्थों के कारण पंजाब डूब रहा है। उन्होंने आरेाप लगाया कि पंजाब में मादक पदार्थों के लिए सुखबीर बादल जिम्मेदार हैं।अरविंद केजरीवाल ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत पंजाब के बरनाला में रैली के साथ की। इसी रैली में आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख और संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने मंच पर सार्वजनिक रूप से शराब की आदत छोड़ने का ऐलान किया। इस रैली में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान के अलावा पार्टी के बड़े नेता और कई आप विधायक भी मौजूद थे।
Source: Navbharat Times January 20, 2019 12:30 UTC