Views: 1005काबुलअफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची हुई है। देश छोड़कर बाहर निकलने की चाह लिए लोग एयरपोर्ट पर खड़े हर प्लेन में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। हालात तो इतने बुरे हो गए हैं कि जब अमेरिकी सी-17 ग्लोबमास्टर ने काबुल से उड़ान भरना शुरू किया तो लोग उसके आगे पीछे दौड़ लगाने लगे। इतना ही नहीं, इनमें तो कुछ ऐसे भी थे जो प्लेन के बाहरी हिस्से को पकड़कर लटक भी गए।सैकड़ों फीट से गिरते 3 लोगों का वीडियो भी वायरलसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि ऐसे ही एक प्लेन से लटके तीन अफगानी सैकड़ों फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गए। हालांकि वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। फिर भी यह घटना रोंगटे खड़े करने वाली है। लोग तालिबान के शासन को 20 साल पहले भी देख चुके हैं। अफगानों के अंदर इतना डर है कि कोई भी अब दोबारा उनके जुल्मों सितम को सहना नहीं चाहता।एयरपोर्ट पर भी गोलीबारी, 5 की मौतसोमवार सुबह तो काबुल हवाई अड्डे पर हालात इतने बुरे हो गए थे कि अज्ञात लोगों की फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने टर्मिनल बिल्डिंग के ठीक बाहर खून से लथपथ शवों को जमीन पर पड़े देखने की सूचना दी। सोशल मीडिया पर कई वीडियो में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग विमान के चारो और से इसमें चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानी नागरिक डरे हुए हैं और जल्द से जल्द देश से निकलना चाहते हैं।
Source: Navbharat Times August 16, 2021 11:29 UTC