सांपला में 4 बहनों के इकलौते भाई का अपहरण: बिहार में नाना के पास रहता था, माता-पिता ले आए थे रोहतक, दिल नहीं लग रहा था तो घर से बाहर खेलने गया था - News Summed Up

सांपला में 4 बहनों के इकलौते भाई का अपहरण: बिहार में नाना के पास रहता था, माता-पिता ले आए थे रोहतक, दिल नहीं लग रहा था तो घर से बाहर खेलने गया था


Hindi NewsLocalHaryanaRohtak12 Year Old Boy Missing From Rohtak Of Haryanaसांपला में 4 बहनों के इकलौते भाई का अपहरण: बिहार में नाना के पास रहता था, माता-पिता ले आए थे रोहतक, दिल नहीं लग रहा था तो घर से बाहर खेलने गया थासांपला/रोहतक 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकघर के बाहर से लापता किशोर रौनक का फाइल फोटो।हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में वार्ड में घर से बाहर खेलने गए 12 वर्षीय किशोर का अपहरण हो गया है। किशोर की तलाश में परिजन गली-गली में मुनादी करवा रहे हैं। इसक‌े अलावा किशोर की गुमशुदगी के पोस्टरों को दीवारों पर चस्पा किया जा रहा है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। किशोर 4 बहनों का इकलौता भाई है और उसके न होने से मां-बहनें बदहवासी की हालत में हैं।बिहार में नाना के पास रहता था किशोरपुलिस जांच में सामने आया है कि लापता किशोर बिहार में अपने नानके में रहता था। पिछले ‌दिनों ही उसके प्रवासी मां-पिता उसे रोहतक के सांपला में लाए थे। यहां पर किशोर का मन नहीं लग रहा था, जिसके चलते वह घर से बाहर खेलने गया था। लेकिन पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि किशोर अपने नाना-नानी के पास बिहार के लिए रवाना हुआ होगा। इसके लिए पुलिस ने बिहार स्थित उसके नाना से भी संपर्क किया है। लेकिन जब तक किशोर वहां नहीं पहुंचता, तब तक परिजन और पुलिस उसे लापता ही मान रहे हैं।पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कियासांपला थाना पुलिस को दी शिकायत में सविता देवी ने बताया कि वह मूल रूप से गांव निचे घोंडा जिला बोकारो झारखंड की रहने वाली है। इन दिनों वह वार्ड 2 सांपला, रोहतक में किराए पर रही है। वह पेशे से श्रमिक है। उसकी 4 बेटियां और एक बेटा है। 12 वर्षीय बेटा रौनक 14 अगस्त की सुबह 6 बजे घर से खेलने गया था। लेकिन दोपहर तक भी वह घर नहीं लौटा। तलाश शुरू की गई, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। सविता देवी ने रौनक का अपहरण होने की आशंका जताई है।‌ जिस आधार पर पुलिस ने अपहरण की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।तलाश लगातार जारीजांच अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, किशोर के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने के मामले में अपहरण का केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में किशोर के उसके नानके में जाने की बात आ रही है। लेकिन जब तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग जाता है, तब त‌क मामले की गंभीरता ‌को देखते हुए उसकी तलाश लगातार जारी रहेगी। दिल्ली के नए व पुराने रेलवे स्टेशन पर भी उसकी तलाश की गई है, मगर नतीजा जीरो रहा।


Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */