अंतिम तिथि: बीए, बीएससी, बीकाॅम की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई - News Summed Up

अंतिम तिथि: बीए, बीएससी, बीकाॅम की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarLast Date For Submission Of Fees For BA, B.Sc, B.Com. अंतिम तिथि: बीए, बीएससी, बीकाॅम की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाईश्रीगंगानगर 24 दिन पहलेकॉपी लिंकAdvertisement Advertisementडाॅ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकाॅम द्वितीय व तृतीय एवं एमए, एमएससी उत्तर्रार्द्ध की फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. मदन सिंह ने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकाेत्तर उत्तरार्द्ध में क्रमाेन्नत हुए नियमित विद्यार्थियाें के प्रवेश के लिए ई-मित्र पर फीस जमा हाे रही है।जिन नियमित छात्राें ने अभी तक फीस जमा नहीं करवाई है वे अपने सत्र 2019-20 के परिचय पत्र एवं ई-मित्र रसीद पर अंकित आवेदन आईडी दिखाकर अपने नजदीकी ई-मित्र पर फीस जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करवाने की स्थिति में उनका प्रवेश स्वत: निरस्त हाे जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar July 12, 2020 01:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */