Amitabh Bachchan COVID News Update: अमिताभ-अभिषेक की हालत स्थिर, बीएमसी ने किया जलसा को कंटेनमेंट जोन घोषितनई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan COVID News Update: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। अमिताभ बच्चन के साथ ही उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं। दोनों को ही मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दोनों में ही कोरोना के माइल्ड लक्षण पाए गए हैं और दोनों की हालात अभी स्थिर है। अभी दोनों के आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है, जिसका रिपोर्ट आज आने वाला है। वहीं, अमिताभ के घर मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारी पहुंच गए हैं और सेनेटाइज़ करने का काम कर रहे हैं।जलास कंटेनमेंट जोन घोषित- अमिताभ बच्चन के घर जलसा बीएमएसी कर्मचारी सुबह-सुबह पहुंचे। उन्हेंने पूरे घर को सेनेटाइज़ किया। इसके बाद घर के बाहर पोस्टर लगाकर उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। आप तस्वीरें देख सकते हैं।Maharashtra: Brihanmumbai Municipal Corporation officials put a banner outside 'Jalsa', the residence of actor Amitabh Bachchan in Mumbai, to define it as a containment zone. Actor Amitabh Bachchan & son Abhishek Bachchan tested #COVID19 positive & both admitted to a hospital. pic.twitter.com/2xHxsmbjwQ — ANI (@ANI) July 12, 2020अमिताभ ख़ुद ट्विटर पर देंगे हेल्थ अपडेट : अमिताभ बच्चन को आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही हैं। वहीं खबरों की मानें तो अस्पताल, अमिताभ की हेल्थ से जुड़ी जानकारी नहीं देगा, बल्कि बिग बी ख़ुद अपने फैंस को ट्विटर के ज़रिए अपनी हेल्थ का अपडेट देते रहेंगे।जलसा पहुंचे बीएमसी कर्मचारी, घर को करेंगे सेनेटाइज- अमिताभ बच्चन को शनिवार रात को कोरोना वायरस पॉजिटिव हो जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाएगा। उनके परिवार और स्टॉफ मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। इसके अलावा हॉस्पिटल ने ही लोकल अथॉरिटी को इस बात की सूचना दी है। अब मुंबई महानगरपालिका अमिताभ बच्चन के दोनों घर प्रतीक्षा और जलसा को सेनेटाइज़ कराएगी। बीएमसी के कर्मचारी अमिताभ के घर जलसा पहुंच भी गए हैं।आइसोलेशन वार्ड में भर्ती- न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नानावटी ऑस्पिटल की तरफ से बयान जारी करके बताया गया है कि अमिताभ बच्चन की हालत अभी स्थिर है। उनमें माइल्ड लक्षण पाए गए हैं। वहीं, उन्हें फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार- कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को एक लिए दूसरा टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का भी दूसरा टेस्ट यानी आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट का रिज़ल्ट 24 घंटे के बाद आता है। इस टेस्ट का इंतज़ार फैंस समेत सभी भी को है।Amitabh Bachchan is stable with mild symptoms and is currently admitted in the isolation unit of the hospital: Public Relation Officer, Nanavati Super Speciality Hospital, Mumbai. (File pic) pic.twitter.com/2v8I5MMS6V — ANI (@ANI) July 12, 2020एश्वेर्या और जया का टेस्ट निगेटिव -अभिषेक और अमिताभ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार का भी टेस्ट कराया गया। हालांकि, अच्छी ख़बर यह है कि एश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन में फिलहाल कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। इसके अलावा स्टॉफ मेंमबर्स की भी टेस्टिंग हो रही है।इसे भी पढ़िए- क्या तय समय पर शुरू हो पाएगा केबीसी? अमिताभ बच्चन हुए कोरोना वायरस पॉजिटिवअमिताभ ने दी थी खुद जानकारी- कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट करके किया दिया था। उन्होंने लिखा, 'मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है। परिवार और स्टॉप का भी टेस्ट हुआ है, रिजल्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में मेरे साथ जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया अपना टेस्ट करा लें।'Posted By: Rajat Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran July 12, 2020 01:19 UTC