IND vs NZ, 1st Test: India vs New Zealand live streaming, possible playing 11, squads, head-to-head and all you need to know
IND vs NZ, 1st Test: India vs New Zealand live streaming, possible playing 11, squads, head-to-head and all you need to know
Bihar News: बिहार में बालू खनन का काम 15 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गया है. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध बालू खनन को रोकने के लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाए. Also Read: अब एक ही मशीन करेगी दिल और दिमाग की जांच, IGIMS में खुलेगा बिहार का पहला बाइप्लेन कैथ लैबघाटों की संख्या में 400 की वृद्धिबता दें कि बिहार में 984 बालू घाट है, इसमें 581 पीला और 403 सफेद बालू के घाट हैं. विभाग के स्तर पर समीक्षा के बाद इन घाटों को कई छोटी इकाइयों में विभाजित की गई है, इससे घाटों की संख्या में 400 की वृद्धि हुई है . सरकार को उम्मीद है कि बालू खनन से और अधिक राजस्व प्राप्त होगा.
He clicked on a link that came with the message and filled in his bank details. Within minutes, the scamsters cleaned out the entire Rs.21,000 balance in the account.Giving away bank details is a big mistake. Delay in reporting the incident allows the fraudsters enough time to withdraw the money from the bank account. Why would the income-tax department call to inform you about a refund and then ask you for bank details? “Your bank details are mentioned in the tax return filed by you.
यूपी में अब 400 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाए जाने वाले पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर-बाहर आने-जाने के लिए नौ मीटर चौड़ाई का रास्ता रखने की अनिवार्यता नहीं होगी। इसके लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 में संशोधन किया गया है। पहले पेट्रोल पंप के लिए 500 वर्ग मीटर (30 मीटर गुणा 17 मीटर) से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड होने की अनिवार्यता थी।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सड़क किनारे भूमि की घटती उपलब्धता के मद्देनजर राज्य सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए न्यूनतम जमीन के मानकों में बदलाव किया है। अब 400 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाए जाने वाले पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर-बाहर आने-जाने के लिए नौ मीटर चौड़ाई का रास्ता रखने की अनिवार्यता नहीं होगी। इसके लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 में संशोधन किया गया है। उपविधि में संशोधन संबंधी आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा सोमवार को जारी शासनादेश के तहत अब अगर 20 मीटर गुणा 20 मीटर क्षेत्रफल का भूखंड है तो पेट्रोल पंप संचालित हो सकता है। पहले पेट्रोल पंप के लिए 500 वर्ग मीटर (30 मीटर गुणा 17 मीटर) से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड होने की अनिवार्यता थी।उपविधि को संशोधित करते हुए पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर जाने व निकलने के मानक में भी अब बदलाव किया गया है। पहले जहां न्यूनतम नौ मीटर चौड़ाई की शर्त थी वहीं अब 7.5 मीटर चौड़ाई रखी जा सकेगी। इसी तरह बफर स्ट्रिप की लंबाई अब न्यूनत 12 मीटर के बजाय पांच मीटर रखी जा सकेगी। चौड़ाई पहले की तरह तीन मीटर ही रखनी होगी। गौरतलब है कि पेट्रोल पंप के लिए लोक निर्माण विभाग ने इंडियन रोड कांग्रेस के अनुसार मानक तय करते हुए शासनादेश जारी कर रखा है। उस शासनादेश में 400 वर्गमीटर का क्षेत्रफल ही पेट्रोल पंप के लिए तय किया गया था लेकिन उपविधि में संशोधन न होने से दिक्कत हो रही थी।किसानों को आलू के बीज पर मिलेगी 500 रुपये प्रति क्विंटल की छूट आलू उत्पादक किसानों के लिए बीज की विक्रय दरें निर्धारित कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार ने विभिन्न श्रेणियों की विक्रय दर पर 500 रुपये प्रति क्विंटल की छूट देने का निर्णय लिया है। उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजकीय आलू बीज की उपलब्धता को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से विभागीय दरों में कमी की गई है। किसानों को नकद मूल्य पर आलू बीज कराया जा रहा उपलब्ध उद्यान मंत्री ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों को नकद मूल्य पर आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग के स्तर से तय की गई दरों पर किसान जिला उद्यान अधिकारी से बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए लगभग 24-25 लाख टन आलू बीज की आवश्यकता होगी। इस वर्ष उद्यान विभाग 40-45 हजार क्विंटल बीज किसानों के बीच वितरित करेगा।
वायरल हो रही पुरानी वीडियो में लॉरेंस शायरी सुना रहा है।मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जब दैनिक भास्कर ने उक्त वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि उक्त वीडियो करीब चार साल पुराना है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उक्त वीडियो पंजाब की किसी जेल से बनाया गया है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। जिसे जेल से बनाया गया था। वीडियो में वह शहीदों को श्रद्धांजलि देते और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहा है।वायरल हो रही वीडियो में लॉरेंस शायरी बोल रहा है।वीडियो में लॉरेंस बोल रहा है शायरीवीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- जय शहीदों की, दीवाली की मेरी तरफ से सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। जिसके बाद लॉरेंस उक्त वीडियो में कान में हैडफोन्स लगाकर शायरी बोलने लगा। शायरी थी कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजूए कातिल में है। लॉरेंस द्वारा करीब तीन मिनट लंबी शायरी बोली गई।उसने बताया कि ये लाइनें अमर शहीद श्री राम प्रसाद बिसमिल द्वारा लिखी गई थी। तब वह जेल में बंद थे। तब उन्हें फांसी की सजा हो गई थी। उन्होंने अपने खून से ये शायरी लिखी थी। आगे लॉरेंस ने कहा- सभी शहीदों को मेरी तरफ से कोटी कोटी प्रणाम। पूरे हिंदुस्तान के फौजियों को भी प्रणाम और दीवाली की बधाई।पाकिस्तान गैंगस्टर के साथ वायरल हुआ था वीडियोपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी के साथ वायरल हुआ ता। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई देते नजर आ रहा था। माफिया शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में नामजद है।पाकिस्तान बदमाश के साथ वीडियो कॉल वायरल हुआ था।जेल से 2 इंटरव्यू भी दे चुका लॉरेंसपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस जेल के अंदर से भी दो इंटरव्यू दे चुका है। तब पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की थी। जिसमें डीजीपी यादव ने कहा था कि वह इंटरव्यू हमारी जेल में नहीं हुआ।इसके तीन दिन बाद लॉरेंस ने दोबारा एक इंटरव्यू दे दिया। जिससे पंजाब पुलिस द्वारा किए गए दावों पर पानी फेर दिया था।गैंगस्टर लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च की शाम को ब्रॉडकास्ट किया गया था। तब DGP पंजाब ने पहले इंटरव्यू के बाद साफ तौर पर लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने की बात कही थी। इसके तीन दिन बाद 17 मार्च को फिर दूसरा पार्ट ब्रॉडकास्ट किया गया। जिसमें लॉरेंस ने जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दे दिया।उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है।2 मॉड्यूल भेजकर कराई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्यालॉरेंस पर आरोप है कि उसने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई। 29 मई 2022 को मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पता चला कि यह कत्ल लॉरेंस के कहने पर उसके करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कराया।इसके लिए उसने हरियाणा और पंजाब के 6 शूटरों के 2 मॉड्यूल भेजे थे। इनमें से 4 शूटर पकड़े जा चुके हैं जबकि पंजाब के 2 शूटरों का पुलिस ने अटारी में एनकाउंटर कर दिया था। इसको लेकर गोल्डी बराड़ ने टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिए और कहा था कि मूसेवाला ने लॉरेंस के कॉलेज फ्रेंड विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में मदद की थी, इसके बदले में मूसेवाला की हत्या की गई।एक्टर सलमान खान को मरवाने की कर चुका कई कोशिशेंलॉरेंस इस वक्त सलमान खान के पीछे पड़ा है। बीते दिनों एनसीपी नेता सिद्दीकी की हत्या भी करवाई गई, जिसमें भी लॉरेंस का हाथ बताया गया है। बाबा सिद्दीकी की सलमान खान के काफी करीबी थे। दरअसल, सलमान पर आरोप है कि 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था।सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी पर भी आरोप लगे थे। बिश्नोई समाज ने तब सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। इसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता है। वह कोर्ट में पेशी के दौरान इसकी धमकी तक दे चुका है।सलमान खान पर हमले की प्लानिंग में लॉरेंस के कई गुर्गों को दिल्ली और मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर फिर भी लॉरेंस अपने गैंगस्टर के गुर्गों को सलमान खान के पीछे लगाए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की जा चुकी है।
महिला के गले से चेन तोड़ कर भागते झपटमार।हरियाणा के अंबाला छावनी के साथ लगते डिफेंस कालोनी के सेक्टर-डी में लेन नम्बर 4 में झपटमार दिन दहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। झपटमार स्कूटी पर सवार थे और एक मकान का पता पूछने के बहाने महिला के पास रुके थे। महिला से हुई झपटमारी की ये व. जानकारी अनुसार डिफेंस कालोनी के सेक्टर-डी में लेन नम्बर 4 में रहने वाली महिला वीना शर्मा सोमवार को अपने घर के बाहर पानी डाल कर फर्श को धो रही थी। इसी बीच दो युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। पीछे बैठे युवक ने कागज निकाला और महिला से कोई एड्रेस पूछने के बहाने बातचीत करने लगे। इसी बीच महिला उनके पास आती है। वो कागज देखने लगती है, इस बीच पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसके बाद वे फरार हो गए।फर्श धो रही महिला युवकों के पास आते हुए।यह पूरी घटना पास के घर में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि महिला बचने के लिए पीछे भी हटती है, लेकिन तक तक युवक झपट्टा मार चुके थे। इसके बाद महिला के परिजन बाहर आए। पुलिस को वारदात की सूचना दी। झपटमारों की स्कूटी का नंबर भी पुलिस को दिया गया है।पुलिस के जांच अधिकारी एसआई श्याम लाल ने बताया कि वीना शर्मा की सोने की चेन तोड़ने की शिकायत मिली है। मौके पर जाकर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चैक की गई है। स्कूटी पर जो नंबर लिखा था वो फेक है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
Democratic presidential nominee and U.S. Vice President Kamala Harris attends a campaign rally, in Erie, Pennsylvania, U.S., October 14, 2024. She also is calling for better regulating cryptocurrency to protect Black men and others who invest in digital assets. The Harris campaign also has been working to increase support among other male voting blocs, including Hispanics, by founding the group "Hombres con Harris," Spanish for "Men with Harris." The latest policy rollout is notable because it comes with the stated purpose of motivating Black men to vote mere weeks before Election Day. There was little difference in support for Harris between Black men and Black women.
NDTV को टॉप सूत्रों से जानकारी मिली है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मकसद सलमान को डराना और मुंबई में दहशत फैलाना है. आ गया है नया डॉन, दाऊद को बताना थामुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद सलमान खान और मुंबई में दहशत पैदा करन के अलावा दाऊद तक संदेश पहुंचाना था कि देश में एक नया डॉन आ गया है. इस मर्डर का मकसद खुद को मुंबई का डॉन साबित करना था. बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद दाऊद तक संदेश पहुंचाना था कि देश में एक नया डॉन आ गया है. बाबा सिद्दीकी के बेटे को मारने का कोई प्लान नहीं है.
09:49 PM, 15-Oct-2024 IPS Transfer : बिहार सरकार ने आखिर इस सीनियर IPS अधिकारी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति स्वीकारी, सीनियर को प्रभार Bihar News : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में उप-महानिरीक्षक के रूप में अधिसूचना जारी होने के करीब एक महीने बाद आखिरकार बिहार सरकार ने श्रीमती किम को विरमित कर दिया है। सीनियर आईपीएस किम अभी सीआईडी की डीआईजी थीं। और पढ़ें09:44 PM, 15-Oct-2024 Bihar News : कपड़ा व्यवसायी के पुत्र की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका, पहचान छुपाने के लिए चेहरे को बिगाड़ा Bihar : एक कपड़ा व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने दुर्गा पूजा के मेले में कॉल कर के घर से बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। उसकी लाश दो दिन के बाद पोखर से बरामद किया गया। अब पुलिस वजह तलाश रही है। और पढ़ें09:43 PM, 15-Oct-2024 यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच नई ट्रेन की शुरुआत, 23 अक्तूबर से चलेगी नियमित Bihar Train News: गया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच नई ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह ट्रेन 23 अक्तूबर से नियमित तौर पर चलेगी। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें09:30 PM, 15-Oct-2024 Bihar: नवादा में भोजपुरी गायिका से अभद्रता और मारपीट, FIR दर्ज; मुखिया समेत कई नामजद, अनुपमा पर भी SC/ST केस Nawada News: भोजपुरी गायिका और आरोपी दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दोनों पक्षों के बयान और सबूतों की जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। और पढ़ें09:11 PM, 15-Oct-2024 Bihar News: गया में कुख्यात नक्सली बैधनाथ गिरफ्तार, साल 1997 से पुलिस को दे रहा था चकमा; लूटे गए हथियार बरामद Gaya News: गया में पुलिस और एसटीएफ ने करीब 27 साल बाद कुख्यात नक्सली बैधनाथ यादव को गिरफ्तार किया है। बैधनाथ साल 1997 से पुलिस को चकमा दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें09:07 PM, 15-Oct-2024 Bihar News : बेगूसराय में अपराधियों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग, गोली लगने से युवक हुआ घायल Bihar : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया। इस घटना में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन08:48 PM, 15-Oct-2024 Bihar News: समस्तीपुर में पुलिस और आरोपी के घर वालों में झड़प, बदमाश की मां के पैर में लगी चोट; मारपीट का आरोप Samastipur News: सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि हालांकि वह छुट्टी पर है। लेकिन एक बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के साथ झड़प की बात सामने आई है। झड़प के दौरान ही महिला को चोट लगने की बात बताई जा रही है। वैसे पूरे मामले की जांच की जा रही है। और पढ़ें08:24 PM, 15-Oct-2024 Bihar Crime: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी रेलवे गार्ड गिरफ्तार, शिक्षक भाई फरार; पुलिस कर रही छापामारी Purnea Crime: पूर्णिया में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी रेलवे गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी का शिक्षक भाई फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। और पढ़ें08:17 PM, 15-Oct-2024 Bihar Police : जो काम अपराधी करते हैं, सिपाही ने वही किया; शादी का झांसा देकर दुष्कर्म में गिरफ्तार Bihar : बिहार पुलिस का एक कांस्टेबल गिरफ्तार हुआ है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ तीन वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया और फिर नौकरी होते ही वह अपने वायदे से पलट गया। और पढ़ें
Hyundai Motor India’s, part of Hyundai Motor Group, mega IPO will open today for public subscription. The initial public offering, entirely an offer for sale by up to 14.22 crore shares by Hyundai Motor Company, of ₹27,870 crore (at the upper end), is the largest ever in the Indian primary market. Discount to employeeThe Hyundai Motor India IPO has reserved 50 per cent of the issue size to qualified institutional buyers (QIB), 15 per cent to non-institutional Institutional Investors (HNIs), and 35 per cent to retail investors. As the issue is entirely an offer for sales by Hyundai Motor, the funds raised will not go to company. According to Hyundai’s filing, out of the total 4.2 crore shares allocated, 1.46 crore shares were designated for 21 domestic mutual funds across 83 schemes.
Star Sign Insights For October 15 2024 Astrological predictions guide zodiac signs toward opportunity and connection todayHoroscope Today, October 15, 2024: Insightful Astrological Predictions for All Zodiac SignsOn October 15, 2024, the stars have aligned to create unique opportunities for everyone, with each zodiac sign receiving distinct messages from the heavens above. Aries (March 21-April 19): Good health is on the horizon, keeping your energy levels high throughout the day. You’ll benefit by nurturing romantic relationships today, so take some time to connect with your partner. Cancer (June 21-July 22): Well-being hinges on your dietary choices, today fostering good health. Today, October 15, brings each sign unique opportunities to flourish, reminding us of the yearly cycles and the importance of aligning our energies to what the cosmos offers.
झारखंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। 08 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18601) परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से संपर्क करना चाहिए।जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। झारखंड में कई एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ खास कारणों से रद्द कर दिया गया है। आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं, रेलवे ने 08 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलाएगी। जबकि रेलवे ने 16 और 19 अक्टूबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल - पुरूलिया - कोटशिला -मुरी होते हुए हटिया पहुंचेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।सोमवार को भी संबंधित ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से ही किया गया। इसके अलावा मंगलवार, 17, 18 व 20 अक्टूबर को ट्रेन संख्या-18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व प्रारंभ होगा। निर्धारित तिथि को इस ट्रेन का परिचालन आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगा।ये ट्रेन इस डेट पर रद्द रहेगी 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल। ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलेगी 15, 17, 18 और 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
In the new policy, the employees will be able to choose days of the year when they would like to work from home, in addition to thirty days. The policy promotes face-to-face communications for the creation of innovations and achievement and helps associates to balance work and personal responsibilities. He said, “Our work model is blended and cutting edge,” thus showing that the company is contemporary to the modern trends in place of work. The new policy is not an exception, as more companies change their strategies to accommodate the new hybrid work model after the pandemic. With this progressive approach, Wipro is setting itself up as a pioneer in the new ways of working that combine business needs with the needs of employees.
Tamil Nadu Chief Minister M.K. Stalin on Monday thanked Union Minister Piyush Goyal for fully accepting his demands by banning single-use plastic cigarette lighters under ₹20 and now restricting the import of parts for cigarette lighters. The CM had welcomed the decision by describing it as a significant step towards protecting the livelihoods of over a lakh people in Tamil Nadu’s matchbox industry. Mr. Stalin had highlighted that the match box manufacturing industry was a major source of employment in the southern part of Tamil Nadu but was going through a very difficult phase currently. He pointed out that the industry was also fast losing its domestic market as a result of competition from single-use plastic cigarette lighters which were legally and illegally imported from countries like China.
Excerpts:Q: What do you think is the most challenging part about being in the Bigg Boss house? Bigg Boss house is all about managing everything, especially anger, because they look for trigger points. In general, I think I’m a calm person, so I don’t think my image will change much. Q: In Bigg Boss house, people often enter single and do not leave so single. During a conversation with indianexpress.com before entering the Bigg Boss house, Darang had shared that she has anger issues.