xiaomi redmi pop-up camera phone: शाओमी जल्द लॉन्च करेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन, टीजर लॉन्च - News Summed Up

xiaomi redmi pop-up camera phone: शाओमी जल्द लॉन्च करेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन, टीजर लॉन्च


Great meeting Rajen @rajen_vagadia & Kedar from #Qualcomm. @Xiaomi & @Qualcomm have always worked together to brin… https://t.co/IKavyJXD4v — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) 1556267164000चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiomi) अपना पॉप अप सेल्फी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ स्मार्टफोन की फोटो शेयर की है। इस स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। दूसरे चाइनीज ब्रैंड्स ओप्पो, वीवो पहले ही पॉप-अप सेल्फी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं।शाओमी जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि शाओमी के ग्लोबल वीपी मनु कुमार ने स्नैपड्रैगन 730 के साथ नए स्मार्टफोन को टीज किया था। टीजर में क्वालकॉम की ओर से दो हफ्ते पहले आए 700 सीरीज के प्रोसेसर का जिक्र है, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Snapdragon 730 या फिर Snapdragon 730G प्रोसेसर हो सकता है। आपको याद दिला दें कि क्वालकॉम ने अपने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर 9 अप्रैल, 2019 को अनाउंस किए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि मनु जैन अगले फोन को टेस्ट कर रहे हैं या फिर फोन लॉन्च के लिए बिल्कुल तैयार है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'शाओमी और क्वालकॉम ने हमेशा साथ मिलकर काम किया है और कुछ नया और बेहतरीन लाते रहे हैं।'ट्वीट में फोन की लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई, लेकिन इस बात का जिक्र किया गया है कि फोन जल्द आने वाला है। प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट 8nm फैब्रिकेशन प्रोसेसर पर आधारित है और स्नैपड्रैगन 710 SoC से बेहतर परफॉर्म करेगा। यह चिपसेट Kryo 470 ऑक्टा-कोर सीपीयू और गेमिंग के लिए Adreno 618 GPU के साथ आएगा। यह प्रोसेसर सिंगल 48MP सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप सपॉर्ट तक सकता है। मल्टी-फ्रेम नॉइस रिडक्शन की मदद से यह स्नैपशॉट मोड में 192MP रेजॉलूशन तक की फोटोज दे सकता है।स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर 60fps वाली 4K रिकॉर्डिंग पोट्रेट मोड में कर सकता है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें चौथी जेनरेशन का क्वालकॉम एआई इंजन, वाई-फाई 6 रेडी मॉडेम, Apt-X अडॉप्टिव कोडेक के लिए सपॉर्ट जैसे फंक्शंस मिलते हैं। अपकमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 730G भी हो सकता है। इसके फीचर्स स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से बहुत अलग नहीं है और इसमें खास फोकस 'स्नैपड्रैगन एलाइट गेमिंग' पर दिया गया है। बेहतरीन ग्राफिक्स वाले गेम खेलने के लिए यह प्रोसेसर खास तौर से तैयार किया गया है। अफवाहों की मानें, तो डिवाइस में 4000mAh की बैटरी और पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।


Source: Navbharat Times April 29, 2019 16:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...