चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ( Vivo ) एक नए वेदर फीचर पर काम कर रही है। कंपनी अपने मौजूदा फनटच OS में 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर ला रही है। वीवो फनटच ओएस के प्रॉजेक्ट मैनेजर Xiao Zhuge ने कहा कि अभी यह फीचर टेस्टिंग के दौर में है। इस फीचर के बारे में कोई और जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की।शाओमी ने पिछले महीने बीजिंग में डिवेलपर्स कॉनफ्रेंस में कन्फर्म किया थी कि वह अपने स्मार्टफोन्स में 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर ला रही है। कंपनी ने इसके लिए चीन के कुछ हिस्सों में MIUI 11 OS अपडेट भी रोल आउट कर दिया है। जल्द ही इस अपडेट को चीन के अन्य हिस्सों में भी रोल आउट किया जाएगा। कंपनी यह फीचर सिर्फ अपने स्मार्टफोन्स में ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी में भी देगी।यह फीचर्स यूजर को भूकंप के 10 सेकंड पहले वॉर्निंग देगा जिससे भूकंप आने से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा सके। इतना ही नहीं यह फीचर इमर्जेंसी शेल्टर, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट डीटेल, मेडिकल कॉन्टैक्ट्स और रेस्क्यू से जुड़ी जानकारियां भी देगा।इस फीचर को अभी सिर्फ चीन में ही रोल आउट किया गया है। भारत में इस फीचर के रोल आउट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कंपनी इस फीचर को दूसरे देशों में लागू करने के लिए अलग अलग देशों के कुछ कंपनियों से टाइ अप कर रही है। शाओमी ने हाल ही में नई स्मार्टवॉच भी लॉन्च की है। एमआई वॉच कलर में कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच में राउंड डायल दिया है। जबकि इससे पहले लॉन्च Mi Watch में कंपनी ने रेक्टैंगुलर डायल दिया था। इसे को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनीटर, स्लीप ट्रैकिंग जैसे दमदार फीचर्स मौजूद हैं।
Source: Navbharat Times December 31, 2019 11:37 UTC