whatsapp status: How to delete other status on my WhatsApp - वॉट्सऐप स्टेटस से हैं परेशान तो अपनाएं ये खास ट्रिक - News Summed Up

whatsapp status: How to delete other status on my WhatsApp - वॉट्सऐप स्टेटस से हैं परेशान तो अपनाएं ये खास ट्रिक


मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ( WhatsApp ) की पॉप्पुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। हम सभी मेसेज के साथ-साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटो वॉट्सऐप से भेजते हैं। हालांकि, कुछ चीजें हमें वॉट्सऐप में परेशान भी करती हैं। कई बार लोग वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर हमें उसमें जोड़ लेते हैं। इसके अलावा, वॉट्सऐप स्टेटस में शेयर की जाने वाली स्टोरीज भी कई बार हमें इरिटेट करती है। अगर आप भी वॉट्सऐप स्टेटस में शेयर की जाने वाली स्टोरीज से परेशान हैं और इससे छुटकारा चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं शानदार ट्रिक। इस ट्रिक से आपके वॉट्सऐप स्टेटस से लोगों की तरफ से शेयर की जाने वाली स्टोरीज पूरी तरह हट जाएंगी।आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल कोई व्यक्ति जब वॉट्सऐप स्टेटस पोस्ट करता है तो यह कुछ ऐसा नजर आता है।अगर आप वॉट्सऐप स्टेटस (Status) में स्टोरीज हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन के इंटरनेट को बंद कर दीजिए।अब वॉट्सऐप बंद करके अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं और वहां ऐप में वॉट्सऐप को फोर्स स्टॉप (Force Stop) करें। यह कुछ इस तरह नजर आएगा। अभी आप ऑफलाइन ही बने रहिए। यानी, मोबाइल का इंटरनेट बंद रखें।अब आपको अपने मोबाइल की टाइम सेटिंग्स में जाना है और वहां आपको मौजूदा समय से 24 या 25 घंटे आगे का टाइम बदल देना है। उदाहरण के लिए अगर आपके मोबाइल में 9 मई को दोपहर का 1 बजा हुआ है तो उसे बदलकर 10 मई को दोपहर 2 बजे कर दीजिए।अभी आपको मोबाइल का इंटरनेट चालू नहीं करना है। मौजूदा समय से 24 घंटे या 25 घंटे का टाइम बढ़ाने के बाद मोबाइल टाइम सेटिंग को बंद कर दीजिए। अब मोबाइल का इंटरनेट चालू कर दीजिए और वॉट्सऐप पर जाकर अपने वॉट्सऐप स्टेटस को चेक करिए, यह कुछ इस तरह नजर आएगा।यानी आपके वॉट्सऐप स्टेटस से सारी स्टोरीज जा चुकी होंगी। अब आप बिना किसी परेशानी के वॉट्सऐप इस्तेमाल करिए।


Source: Navbharat Times May 09, 2019 06:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */