virat kohli hanging exercise: जिम सेशन का विडियो पोस्ट कर बोले कोहली- एक भी दिन का भी आराम नहीं - virat kohli post a video of his gym session says no days off - News Summed Up

virat kohli hanging exercise: जिम सेशन का विडियो पोस्ट कर बोले कोहली- एक भी दिन का भी आराम नहीं - virat kohli post a video of his gym session says no days off


हाइलाइट्स विराट कोहली ने अपने जिम सेशन का विडियो फैन्स संग किया शेयरइस विडियो में हैंगिंग एक्सरसाइज कर रहे हैं कैप्टन विराट कोहलीविराट ने अपने इस विडियो में लिखा, 'कोई दिन आराम नहीं'भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट की तैयारियों में बिजी हैं विराट कोहलीगुलाबी गेंद से भारत का पहला टेस्ट 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडना गार्डन मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों का गुलाबी गेंद से यह पहला टेस्ट होगा।भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने विराट कोहली से बात करने के बाद इस मैच को डे-नाइट टेस्ट कराने का फैसला किया। बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड भी इसके लिए राजी हो गया।गांगुली ने ईडन गार्डन में आधिकारिक गुलाबी गेंद टेस्ट मैच के शुभंकर पिंकू-टिंकू का अनावरण किया।इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए क्रिकेट बोर्ड की ओर से काफी तैयारी की गई है। यह गुलाबी गुब्बारा इस टेस्ट मैच के लिए ही लगाया गया है।फोटो- क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल, टि्वटरफोटो- क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल, टि्वटरदीवारों को खास तौर पर रंगा जा रहा है। कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे हैं।ईडन गार्डंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का कहना है पांच दिनों तक पिंक बॉल कैसे बर्ताव करेंगी यह काफी हद तक पिच के स्वभाव पर निर्भर करेगा।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बेशक टीम ने पहला टेस्ट तीन दिन में जीत लिया है। लेकिन वह एक भी दिन के आराम करने के मूड में नहीं हैं। कोहली ने सोमवार को जिम में वर्क आउट करते हुए एक विडियो पोस्ट किया है। इस विडियो के कैप्शन में टीम इंडिया के कप्तान ने लिखा है, 'नो डेज ऑफ (एक भी दिन आराम नहीं)।'भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म करने के बाद अभी इंदौर में ही है और मंगलवार सुबह उसके कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है। भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात दे 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमें अब 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का मैच खेलेंगी।सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया कप्तान 0 पर आउट हुए थे लेकिन यहां मयंक अग्रवाल (243), अजिंक्य रहाणे (86) और रवींद्र जडेजा (60*) की उम्दा पारियों की बदौलत भारत ने 493/6 का स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी की शानदार बोलिंग की बदौलत मेहमान टीम को 150 रन पर ऑल आउट कर दिया था। दूसरी पारी में भी शमी का जलवा बरकरार रहा था और इस बार उन्होंने 4 विकेट लेकर मेहमान टीम को 213 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 12:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */