हाइलाइट्स करवाचौथ पर विरुष्का ने पोस्ट की चांद संग यह खूबसूरत तस्वीरविराट ने बताया, अनुष्का संग उन्होंने भी रखा करवाचौथ का व्रतअनष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की विराट संग तस्वीरभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी करवा चौथ पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उपवास रखा। विराट ने एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। गुरुवार को विराट ने ट्विटर पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर किया है। इस फोटो में यह स्टार कपल बहुत ही सुंदर नजर आ रहा है। विराट ने जो किया है वह किसी भी कपल का 'करवा चौथ गोल' हो सकता है।इस तस्वीर के साथ विराट ने कैप्शन दिया है- जो साथ व्रत रखते हैं वह साथ हंसते हैं। अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा है मेरे जीवन और उसके बाद के साथी और आज के मेरे उपवास के साथी। इस कैप्शन से यही संकेत आ रहा है कि कैप्टन कोहली ने भी अनुष्का के साथ आज उपवास रखा।अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा है मेरे जीवन और उसके बाद के साथी और आज के मेरे उपवास के साथी।विराट के अलावा अन्य कई क्रिकेटर्स ने भी करवा चौथ का व्रत रखा है। इसमें वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हैंटीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अपनी पत्नी आरती के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इस फोटो के साथ उन्होने लिखा, 'बहुत गजब, प्रेम और श्रद्धा।'सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान हैपी करवा चौथ मेरे प्यार। मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल होता होगा जब तुम्हें छोटे बच्चे की देखभाल करनी पड़ती है और तुम्हारे पास मैं नहीं होता।पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अभी अपनी पत्नी नताशा गंभीर को टैग करते हुए लिखा, 'अरे चाँद तो कब का निकला हुआ था!!!! 'टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह को टैग करते हुए लिखा, 'अपने सबसे फेवरिट पर्सन और आप सभी को करवा चौथ की बधाई।'शिखर धवन ने लिखा, 'हैपी करवा चौथ मेरे प्यार, आप दूर हो लेकिन फिर भी मेरे करीब हो। आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकता। खूब सारा प्यार।'भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने विशाखापत्तनम और पुणे टेस्ट में जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।
Source: Navbharat Times October 17, 2019 17:38 UTC