vaginal infection: Vaginal Infection का सबसे बड़ा कारण है यह एक गलती - vaginal and infection reasons - News Summed Up

vaginal infection: Vaginal Infection का सबसे बड़ा कारण है यह एक गलती - vaginal and infection reasons


वजाइना में इरिटेशन, स्वेलिंग या इंफेक्शन होना एक आम बात है। ज्यादातर महिलाओं को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको इसके सबसे आम कारणों में हमारी डेली लाइफ से जुड़ी चीजें शामिल हैं...महिलाओं में वजाइनल बैक्टीरियल इंफेक्शन सबसे अधिक 25 से 35 की उम्र के बीच होता है। इस दौरान वजाइना में तेज इचिंग के साथ ही येलो या ग्रे कलर का डिस्चार्ज भी होता है। यह डिस्चार्ज किसी पेस्ट की तरह गाढ़ा या वॉटरी भी हो सकता है। अगर आपको इस तरह की कोई दिक्कत हो रही है तो आपको डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करने की जरूरत है।अगर बैक्टीरियल इंफेक्शन आपके यूरिन सिस्टम के किसी पार्ट में हुआ है तो इसके लक्षणों के रूप में आपको पेल्विक दर्द, यूरिन पास करते वक्त दर्द, वजाइना में तेज जलन और वजाइनल स्मेल जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस तरह के इंफेक्शन को मेडिकल की भाषा में यूटीआई इंफेक्शन के नाम से भी जाना जाता है। अगर ऐसा कोई भी लक्षण आपमें है तो गाइनी की सलाह जरूर लें।अगर सेक्स के दौरान आप सावधानी और सुरक्षा का पूरा ध्यान नहीं रखते हैं तो इससे आपको क्लैमाइडिया,ट्राइकोमोनिएसिस, गोनोरिया जननांग में दाद, जननांग में मस्सा जैसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीडी) हो सकती है। इससे आपको वजाइना में दर्द, खुजली और जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इंटिमेट हाइजीन का ध्यान दोनों ही पार्टनर्स को रखना चाहिए।


Source: Navbharat Times October 21, 2019 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...