upcoming micro suv: Upcoming micro SUV in india- Navbharat Times Photogallery - News Summed Up

upcoming micro suv: Upcoming micro SUV in india- Navbharat Times Photogallery


2/5 ​मारुति फ्यूचर एस कॉन्सेप्टमारुति सुजुकी की माइक्रो-एसयूवी लंबे समय से सुर्खियों में है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसे देश में टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। यह मारुति के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर नई वैगनआर बनाई गई है। इसमें 1.2-लीटर, के-सीरीज पेट्रोल इंजन होगा, जो 82bhp का पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। यह नई कार फेस्टिव सीजन यानी सितंबर-अक्टूबर के आसपास बाजार में उतारी जाएगी, जो वैगनआर और स्विफ्ट के बीच में जगह बनाएगी। इसका इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसकी कीमत 4.5 लाख से 7.5 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */