6/7 Swift RSभारतीय बाजार में स्विफ्ट बेहद पॉप्युलर कार है। कंपनी ने इस साल इसे नए अवतार में बाजार में पेश किया। अब मारुति इसका परफॉर्मेंस वर्जन लाने वाली है। भारत में स्विफ्ट का परफार्मेंस वर्जन इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाले वर्जन से अलग होगा। भारत में इसे Swift RS नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसमें बलेनो आरएस वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। स्विफ्ट आरएस को 2019 की पहली छमाही में बाजार में उतरा जा सकता है।
Source: Navbharat Times December 16, 2018 10:52 UTC