turkey stand on jammu kashmir: कश्मीर मसले पर विरोध के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने रद्द की तुर्की की यात्रा? - pm narendra modi cancels turkey visit says sources - News Summed Up

turkey stand on jammu kashmir: कश्मीर मसले पर विरोध के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने रद्द की तुर्की की यात्रा? - pm narendra modi cancels turkey visit says sources


हाइलाइट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने के आखिर में तुर्की की प्रस्तावित यात्रा रद्द27-28 अक्टूबर को सऊदी में इन्वेस्टमेंट समिट के बाद तुर्की जाने वाले थे पीएमपीएम की प्रस्तावित यात्रा रद्द होने को कश्मीर पर तुर्की की पाक की भाषा बोलने को माना जा रहा है जिम्मेदारकुछ दिन पहले पैरिस में FATF की बैठक में भी तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर किया था समर्थनपीएम नरेंद्र मोदी ने इस महीने के अंत में प्रस्तावित तुर्की का दौरा रद्द कर दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रिजेब तैय्यप अर्दोआन ने सितंबर में हुई संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में कश्मीर मुद्दे पर भारत का विरोध किया था। यही नहीं, फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की पैरिस में हुई बैठक के दौरान भी उसने पाकिस्तान का ही समर्थन किया था। माना जा रहा है कि तुर्की के कश्मीर पर इस रवैये के चलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने यह फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय तुर्की दौरा प्रस्तावित था।यह पीएम नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहली तुर्की यात्रा होती। 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब में मेगा इन्वेस्टमेंट समिट के बाद उनका तुर्की जाने का कार्यक्रम था। अंकारा के दौरे को रद्द करने से साफ है कि भारत और तुर्की के बीच संबंध निचले स्तर पर हैं। दोनों देशों के बीच कभी भी बहुत मधुर संबंध नहीं रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे में दोनों देशों के बीच ट्रेड और डिफेंस पर चर्चा होने का प्रस्ताव था।हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस दौरे के रद्द होने की खबरों पर साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, 'यह दौरा फाइनल ही नहीं हुआ था, ऐसे में रद्द होने का कोई सवाल ही नहीं उठता।' पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में जी-20 समिट के लिए तुर्की का दौरा किया था। इसके अलावा ओसाका में इस साल जी-20 से इतर पीएम मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रिजेब तैय्यप अर्दोआन से मुलाकात की थी। इससे पहले जुलाई, 2018 में अर्दोआन ने भारत का दो दिवसीय दौरा किया था।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत के खिलाफ राय रखने को लेकर मलयेशिया और तुर्की से आयात पर पाबंदी का भी फैसला लिया है। सरकार और इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है भारत मलयेशिया से पाम ऑइल के इंपोर्ट को सीमित करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा कई अन्य उत्पादों के इंपोर्ट पर भी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री की इस संबंध में हाल ही में हुई मीटिंग के बारे में जानकारी रखने वाले एक सरकारी और एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने ऐसी प्लानिंग की पुष्टि की है।


Source: Navbharat Times October 19, 2019 18:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */