Glum and gloomy conditions here at the Trent Bridge https://t.co/9Y7FSbSaqt — BCCI (@BCCI) 1560331497000वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आज (गुरुवार) न्यू जीलैंड का सामना करना है, लेकिन पिछले 3-4 दिन से हो रही बारिश के चलते इस मैच में पूरे ओवर का खेल होना संभव नजर नहीं आ रहा है। वर्ल्ड कप के इस लीग मैच से पहले सूरज लंबी छुट्टी पर गया है और मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबादी की आशंका जताई है। यदि मौसम ठीक नहीं रहा और कुछ वक्त बर्बाद होता है तो फिर 50 ओवर की बजाय 20-20 ओवरों का मैच भी कराया जा सकता है।इससे माना जा रहा है कि धूप नहीं होने के चलते मैदान को सूखने का समय कम ही मिलेगा, जो खेल के लिहाज से सुरक्षित भी नहीं है। यदि मैदानी परिस्थितियां खेल के अनुकूल नहीं रहेंगी तो मैच अधिकारी खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे। इस बात की आशंका ज्यादा है कि मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो जाए।मौसम के कारण खिलाड़ियों का अंदर ही रहना उनके लिए अलग ही चुनौती पेश करता है। उन्हें खुद को मुकाबले के लिए तैयार भी करना होता है और साथ ही बिना ट्रेनिंग के यह आसान भी नहीं होता है। वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन का फॉर्मेट भी इस तरह का है कि किसी भी मैच को हल्के में लेना आगे के अभियान को मुश्किल में डाल सकता है, खासतौर से पहले हाफ के दौरान। खिलाड़ी इसके लिए खुद को तैयार कर रहे हैं कि मौका मिले तो वे उसे जाने ना दें।भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि इंग्लैंड में मौसम के कारण एक या 2 मैच पर असर पड़ना स्वाभाविक है और खिलाड़ियों को इस पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। ट्रेंट ब्रिज में मंगलवार को भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। हालांकि टीम करीब 90 मिनट पर मैदान पर रही, जब बूंदाबादी नहीं हुई लेकिन जैसे ही खिलाड़ी पिच की तरफ बढ़े, बारिश शुरू हो गई।मेन नेट बारिश के कारण ज्यादा गीला होने के कारण भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दोनों तरफ नेट्स पर अभ्यास किया जिसमें दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, लोकेश राहुल और केदार जाधव थ्रोडाउन की प्रैक्टिस करते नजर आए। कोच रवि शास्त्री नेट्स के पीछे से नजर रख रहे थे, बाद में वह भी कैप्टन विराट कोहली के साथ आए। इस बीच दोनों ने काफी देर बातचीत की जिसमें शास्त्री ज्यादा समय तक बोलते दिखे और विराट उनकी बात पूरे ध्यान से सुनते नजर आए।भारतीय ओपनर शिखर धवन अंगूठे की चोट के चलते कम से कम अगले 3-4 मैचों के लिए टीम से बाहर हैं, ऐसे में लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इस बीच दिनेश कार्तिक या विजय शंकर में से किसी एक को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है।नॉटिंगम में पूरे सप्ताह बारिश की आशंका जताई गई है, ऐसे में मैच में पूरे ओवर फेंके जाने की संभावना कम है। अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। फिलहाल ट्रेंट ब्रिज में तेज और ठंडी हवा चल रही है।पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को छोड़ दें तो टूर्नमेंट में इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखा गया है। इस मैच में गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
Source: Navbharat Times June 13, 2019 03:45 UTC