tim paine retirement: पक्का नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई समर मेरा आखिरी हो सकता है: पेन - tim paine hints he may take retirement after this summer - News Summed Up

tim paine retirement: पक्का नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई समर मेरा आखिरी हो सकता है: पेन - tim paine hints he may take retirement after this summer


ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने सोमवार को कहा है पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद हो सकता है कि वह खेल को अलविदा कह दें। पेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हो सकता है कि यह मेरा आखिरी समर हो। मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं। लेकिन मैं लुत्फ उठा रहा हूं। मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहा हूं।'पेन ने कहा, 'मुझे पता है कि जब आप मेरी उम्र तक आ जाते हो तो चीजें बहुत जल्दी बदलती हैं। मैं इस समर के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इससे ज्यादा आगे का मैं कुछ सोच नहीं रहा। मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना है और मुझे क्या हासिल करना है।'पेन ने कहा, 'जब आप ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी होते हो और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर भी, तो यह दो सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले स्थान हैं। इस समय मैं दोनों पर हूं। मुझे पता है कि मैं हमेशा लोगों के निशाने पर रहूंगा।'पेन ने स्टीव स्मिथ से टीम की कप्तानी ली थी, जिन्हें साउथ अफ्रीका में बॉल टैम्परिंग के कारण एक साल के प्रतिबंधित कर दिया गया था। स्मिथ पर साथ ही दो साल का कप्तानी का प्रतिबंध भी है।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */