खराब मैक्रो डेटा को लेकर चिंताओं और अमरेका-चीन ट्रेड डील को लेकर कन्फ्यूजन की वजह से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 229 अंकों की गिरावट के साथ 40,116.06 पर और एनएसई का निफ्टी 73 अंक गिरकर 11,840.45 पर बंद हुआ।हॉन्ग कॉन्ग में महीनों से चल रहे प्रदर्शनों का भी क्षेत्रीय बाजार पर बुरा असर पड़ा है। ट्रेडरों के मुताबिक रुपये में कमजोरी से भी भारतीय बाजार में चिंता है।यस बैंक टॉप लूजर रहा जिसके शेयरों में 6.51 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद एसबीआई, ऐक्सिस बैंक, वेदांता, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा भी लूजर्स में शुमार रहे, जिनके शेयरों में 3.69 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है। बात अगर गेनर्स की करें तो टीएसीएस, आरआईएल, एचयूएल, मारुति और एनटीपीसी के शेयरों में 3.76 प्रतिशत तक उछाल आया।
Source: Navbharat Times November 13, 2019 11:13 UTC