8/8 लय में नहीं दिखा KKR, कैच भी छोड़ेबैटिंग के दौरान अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर की पारी जल्दी ही बिखर गई। इसके बाद वह स्कोरबोर्ड सिर्फ 159 रन ही टांग सकी। इसके बाद हैदराबादी ओपनरों में मैच पर ऐसा शिकंजा कसा कि केकेआर की हालत पस्त चली गई।वॉर्नर-बेयरस्टो ने मजबूत आधार रखने के बाद केकेआर को कुछ आसान से कैच के चांस भी दिए, लेकिन उनके फील्डर्स इन कैच को पकड़ नहीं पाए और इस तरह वह मैच में अपनी वापसी की कोई राह नहीं बना पाए।
Source: Navbharat Times April 21, 2019 15:05 UTC