sofia hayat affair rohit sharma: sofia hayat says she had an affair with indian cricketer rohit sharma - रोहित शर्मा की पर्सनल लाइफ में भूचाल ला सकते हैं सोफिया हयात के ये दावे - News Summed Up

sofia hayat affair rohit sharma: sofia hayat says she had an affair with indian cricketer rohit sharma - रोहित शर्मा की पर्सनल लाइफ में भूचाल ला सकते हैं सोफिया हयात के ये दावे


भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की पारिवारिक जिंदगी में खलबली मच सकती है। इसकी वजह हैं कथिततौर पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोफिया हयात। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और बिगबॉस में हिस्सा ले चुकी सोफिया अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कई दावे करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।सोफिया ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर बड़े-बड़े दावे कर दिए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी जिंदगी पर किताब लिख रही हैं। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा और अपने रिश्तों के बारे में भी लिखने की बात कही है। साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया कि एक वक्त वह और रोहित रिलेशनशिप में थे।उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर उनपर मरता था और वे दोनों एक साथ ही रहा करते थे। सोफिया ने तो यहां तक दावा किया है कि रोहित ने पहली मीटिंग, जो लंदन में हुई थी, में ही उन्हें किस किया था। उन्होंने कहा- हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक बार रोहित ने कुछ लोगों से मेरा परिचय अपने फैन के रूप में दिया। इस वाकये के बाद मेरा दिल टूट गया। यहीं से हमारे रिश्ते में खटास पड़ गई।यह पहला मौका नहीं है, जब सोफिया ने रोहित को लेकर कोई दावा किया है। इससे पहले भी वह कई दावे कर चुकी हैं। इस बार के दावे में खास बात यह है कि उन्होंने अपनी किताब में इस रिश्ते के बारे में लिखने की बात कही है, जो रोहित के पर्सनल लाइफ के लिए बुरी खबर हो सकती है। बता दें कि रोहित शर्मा ने 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है।


Source: Navbharat Times January 20, 2019 03:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */