samsung galaxy a10e: सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा Samsung Galaxy A10e, जल्द हो सकता है लॉन्च - News Summed Up

samsung galaxy a10e: सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा Samsung Galaxy A10e, जल्द हो सकता है लॉन्च


Samsung ने इस साल अपनी Galaxy A-Series कई डिवाइसेज कोलॉन्च किया है। हाल बही में कंपनी ने बैंकॉक में हुए एक इवेंट में गैलेक्सी ए70 और गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन को पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज के स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं और लॉन्च होने के बाद से अब तक कंपनी ने 20 लाख से ज्यादा गैलेक्सी ए स्मार्टफोन्स की बिक्री कर दी है।गैलेक्सी ए-सीरीज को लेकर अब जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक सैंमसंग अब ए-सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन Galaxy A10e को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। गैलेक्सी ए10ई को पहले लॉन्च हुए Galaxy A10 का सस्ता वेरियंट बताया जा रहा है। हाल ही में गैलेक्सी ए-सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।WiFi Alliance सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इस फोन को मॉडल नंबर SM-A102U से लिस्ट किया गया है। सैमसंग ने इससे पहले गैलेक्सी ए20 और गैलेक्सी ए20ई को भी इसी प्लान के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि सैमसंग का नया डिवाइस गैलेक्सी ए10ई के नाम से मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।साइट पर लिस्ट किए गए स्पेसिफिकेशन को देखकर कहा जा सकता है कि यह फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गैलेक्सी ए10ई में गैलेक्सी ए10 में आने वाला Exynos 7884 प्रोसेर नहीं दिया जाएगा। फोन के डीटेल स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि एक बात को तय माना जा रहा है कि इस फोन में गैलेक्सी ए10 की तुलना में छोटा डिस्प्ले देखने को मिलेगा।फोन के लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जिस तेजी के साथ सैमसंग इस साल अपने नए डिवाइसेज को लॉन्च कर रहा है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह फोन भी जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।


Source: Navbharat Times April 21, 2019 04:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */