rupee in nepal: nepal writes to rbi to declare banned new indian currency notes legal - नेपाल की RBI से अपील, 100 से अधिक के नोटों को बनाएं लीगल टेंडर - News Summed Up

rupee in nepal: nepal writes to rbi to declare banned new indian currency notes legal - नेपाल की RBI से अपील, 100 से अधिक के नोटों को बनाएं लीगल टेंडर


नेपाल ने रिजर्व बैंक से भारत में जारी 100 से अधिक के नए नोटों को वहां भी लीगल टेंडर घोषित करने की अपील की है। रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के केंद्रीय बैंक, नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने शुक्रवार को RBI को लेटर लिखकर 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों को लीगल टेंडर बनाने को कहा।NRB ने भारत के केंद्रीय बैंक को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (FEMA) के तहत नोटिफिकेशन जारी करने को कहा, जिससे 100 रुपये से अधिक मूल्य के नोट नेपाल में भी स्वीकार किए जा सकते हैं और लेनदेन में सुविधा होगी।RBI ने अभी नेपाल में केवल 100 या इससे नीचे के मूल्य के नोटों के सर्कुलेशन को स्वीकृति दी है। 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन करने से पहले RBI ने FEMA नोटिफिकेशन के तहत कहा था कि नेपाली नागरिक 25 हजार रुपये मूल्य तक के भारतीय नोट रख सकते हैं।500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन करने के बाद भारत में 200, 500 और 2,000 रुपये के नोट जारी किए। रिजर्व बैंक ने नए नोटों को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया और इस वजह से नेपाल में इनका इस्तेमाल अवैध है।NRB में फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के चीफ भीष्म राज धुंगाना ने कहा, 'चूंकि भारतीय रिजर्व बैंक बड़े भारतीय नोटों को नेपाल में चलन की स्वीकृति नहीं दे रहा है, हमें नेपाल के लोगों के हित को बचाने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाना पड़ा है।' उन्होंने कहा, 'हालांकि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों विशेषकर बार-बार भारत जाने वाले लोगों से असुविधा की शिकायतें मिलने के बाद हमने रिजर्व बैंक से बड़े मूल्य के भारतीय नोटों को यहां वैध मुद्रा बनाने का अनुरोध किया है।' उन्होंने कहा कि इन नोटों का नेपाल में परिचालन पूरी तरह रिजर्व बैंक के ऊपर निर्भर करता है।


Source: Navbharat Times January 06, 2019 12:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */