rohit double hundred: India vs South Africa: रोहित का दोहरा शतक, मिलीं बधाइयां - india vs south africa rohit sharma scored double hundred twitter applauds - News Summed Up

rohit double hundred: India vs South Africa: रोहित का दोहरा शतक, मिलीं बधाइयां - india vs south africa rohit sharma scored double hundred twitter applauds


टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने रविवार को अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी बनाई। रांची के मैदान पर रोहित ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 212 रन बनाए। वह टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज भी बने।मैच के दूसरे दिन रोहित लंच के बाद 199 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पहला ओवर मेडन खेला। वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके रोहित पहली बार लाल गेंद के प्रारूप से इस मुकाम पर पहुंचने की दहलीज पर थे।रोहित ने लुंगी नगिडी की गेंद पर छक्का लगाया। रोहित ने अपना ट्रेडमार्क शॉट पुल शॉट खेला। रोहित के इस शॉट ने वीरेंदर सहवाग की याद दिला दी जो अपने लैंडमार्क बड़े शॉट के साथ पूरा करते थे। संयोग से आज सहवाग का जन्मदिन भी है।अपनी पारी के दौरान रोहित ने 28 चौके और छह छक्के लगाए। मैच के पहले दिन वह 117* बनाकर लौटे थे। उन्होंने अपनी सेंचुरी भी छक्के भी साथ पूरी की थी।रोहित इस सीरीज में 529 रन बना चुके हैं। उनका औसत 132.25 का है। चार पारियों में उन्होंने 176,127, 14, 212 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित को इस सीरीज में पहली बार पारी की शुरुआत करने का मौका मिला है। टेस्ट टीम में रोहित पहले नियमित भी नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है।रोहित ने इस सीरीज में अभी तक कुल 19 शतक लगाए हैं। जो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रेकॉर्ड है। रोहित 212 रन बनाकर कागिसो रबाडा को पुल करने के प्रयास में आउट हुए।आईसीसी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं और अब एक टेस्ट में भी बना लिया है। भारतीय ओपनर द्वारा क्या उम्दा पारी रही यहा।'रोहित की पारी पर बीसीसीआई ने विडियो डालकर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी अपने कप्तान को दोहरा शतक बनाने पर बधाई दी।नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने ने रोहित की इस शानदार पारी पर ट्वीट कर लिखा, 'टी20 इंटरनैशनल में 100, वनडे में 200 और अब टेस्ट क्रिकेट में भी 200। क्या खिलाड़ी हैं वह। रोहित शर्मा सलाम करता हूं।'


Source: Navbharat Times October 20, 2019 10:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */