redmi k20 pro launch: Redmi K20 Pro नए अवतार में लॉन्च, जानें सारी खूबियां और कीमत - Redmi k20 Pro marvel hero edition launched with iron man inspired design - News Summed Up

redmi k20 pro launch: Redmi K20 Pro नए अवतार में लॉन्च, जानें सारी खूबियां और कीमत - Redmi k20 Pro marvel hero edition launched with iron man inspired design


शाओमी ने चीन में रेडमी K20 प्रो को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने आज रेडमी K20 प्रो अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन से पर्दा उठाया। इस फोन का डिजाइन मार्वल सीरीज से इंस्पायर है और इसे आयरन मैन फिनिश के साथ पेश किया गया है।यह एक खास तरह के गिफ्ट बॉक्स में उपलब्ध है जिसपर अवेंजर्स का लोगो बना है। वहीं फोन का रियर डिजाइन आयरन मैन मास्क जैसे दिखता है। शाओमी के इस नए फोन की सेल चीन में जल्द ही शुरू होगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत या फिर दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।इस बीच कंपनी रेडमी K20 प्रो के साथ रेडमी K20 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें को कंपनी भारत में 15 जुलाई को ये दोनों फोन लॉन्च कर सकती है। दोनों ही फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। जानें इनकी सारी खासियत...रेडमी K20 प्रो में फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दी गई है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन की स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.9 पर्सेंट है। फोन में 6.39 इंच का ऐमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। बात की जाए कैमरा सेटअप की तो रेडमी K20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+13MP+8MP) सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।रेडमी K20 प्रो स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं,रेडमी K20 के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन 'प्रो' वेरियंट के जैसे ही हैं, लेकिन प्रोसेसर, रैम और बैटरी के मामले में ये थोड़ा अलग है। रेडमी K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।


Source: Navbharat Times July 04, 2019 17:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...