2/9 पार्थिव ने नहीं दिया स्टार्ट, डि विलियर्स को भी किया मिसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने इनफॉर्म बल्लेबाज एबी डि विलयर्स के बिना खेल रही थी। 8 में से 7 मैच हार चुके चैलेंजर्स के लिए यह एक झटका ही था। इसके अलावा अब तक पार्थिव पटेल ने हर बार अपनी टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई थी। लेकिन इस मैच में वह सिर्फ 11 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने। डिविलियर्स के स्थान पर अक्षदीप नाथ (13) को नंबर 3 मौका मिला, लेकिन वह विराट कोहली के साथ मिलकर सिर्फ 41 रन और जोड़ सके। RCB को डि विलियर्स की कमी साफ खल रही थी और वह 9 ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 59 रन ही बना सकी।
Source: Navbharat Times April 19, 2019 18:33 UTC