ramdas athawale on mayawati: रामदास आठवले की मायावती पर निजी टिप्पणी, कहा- शादी नहीं की परिवार के बारे में क्या जानें - ramdas athawale says mayawati is not married she doesn't know what a family is - News Summed Up

ramdas athawale on mayawati: रामदास आठवले की मायावती पर निजी टिप्पणी, कहा- शादी नहीं की परिवार के बारे में क्या जानें - ramdas athawale says mayawati is not married she doesn't know what a family is


Union Minister Ramdas Athawale: Mayawati is making remarks about Modi Ji & his wife. She (Mayawati) is not married,… https://t.co/0UxWiG5hLb — ANI (@ANI) 1558072573000बीएसपी चीफ मायावती की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी के जवाब में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने विवादित टिप्पणी की है। बीजेपी की गठबंधन सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया आठवले ने कहा, 'मायावती पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी को लेकर टिप्पणी कर रही हैं। मायावती खुद विवाहित नहीं हैं, इसलिए उन्हें नहीं पता कि परिवार क्या होता है।' यही नहीं आठवले ने कहा कि यदि मायावती ने शादी की होती तो उनका पता होता कि पति को कैसे संभाला जाता है। हम मायावती की इज्जत करते हैं, लेकिन उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।बता दें कि अलवर गैंगरेप को लेकर पीएम मोदी के हमले का जवाब देते हुए माया ने उन पर निजी हमला किया था। मायावती ने कहा था कि पीएम मोदी बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे जब वह अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ चुके हैं। बीएसपी चीफ ने यह भी कहा था कि बीजेपी नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के मोदी के करीब जाने से डरती हैं।मायावती ने कहा था, 'मुझे तो ये भी मालूम चला है कि बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को मोदी के नजदीक जाते देख कर यह सोचकर काफी ज्यादा घबराती रहती हैं कि कहीं यह मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दें।' उन्होंने कहा कि दलित वर्ग को अभी तक न्याय मिला है। इससे पहले दलितों पर जो अत्याचार हुए उस पर इन्होंने कभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा नहीं मांगा।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 06:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */