prime minister narendra modi raebareli: prime minister program in constituency of upa president sonia gandhi raebareli and prayagraj - मिशन 2019: सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी देंगे सौगात, प्रयागराज में - News Summed Up

prime minister narendra modi raebareli: prime minister program in constituency of upa president sonia gandhi raebareli and prayagraj - मिशन 2019: सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी देंगे सौगात, प्रयागराज में


पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिशन यूपी पर हैं। पीएम मोदी इस दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ में कई प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कुंभ के आयोजन से पहले वह संगमनगरी प्रयागराज में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे को लेकर बीजेपी ने काफी तैयारियां की हैं। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था।यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का पहला रायबरेली दौरा, डीएम ने हटवाए गो बैक के पोस्टर्स +Xयह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के गढ़ में 'मेक इन इंडिया' का जलवा दिखाएंगे मोदी +राफेल पर क्लीन चिट मिलने के एक दिन बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाए कांग्रेस के ...Xप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच रहे हैं। वह रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां पर वह करीब 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यही नहीं, पीएम मोदी आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये की लागत से बने रायबरेली-बांदा हाइवे का भी लोकार्पण करेंगे। हमसफर रेल कोच को हरी झंडी दिखाने के साथ ही इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करेगी। माना जा रहा है कि रेल कोच फैक्ट्री को मेट्रो, बुलेट ट्रेन कोच के डिब्बे बनाने की सौगात भी मिल सकती है।पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की सिक्यॉरिटी के लिए पांच केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी, चार कंपनी आरएएफ और एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 कंपनी पीएसी और 10 जिलों के एसपी भी सुरक्षा में लगाए गए हैं। मोदी की इस यात्रा को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। रायबरेली की सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अहम है। पीएम मोदी की जनसभा में दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा बीजेपी की ओर से किया जा रहा है।रायबरेली में पीएम आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री का अवलोकन और नवनिर्मित कोच का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे वह प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के कंट्रोल रूम में पहुंचेंगे और आईसीसी कंट्रोल रूम का शुभारंभ करेंगे। संगम पर गंगा पूजन और स्वच्छ कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद प्रयागराज किले में अक्षय वट के दर्शन करेंगे। अपने दौरे के अंत में वह बमरौली हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री का अवलोकन और नवनिर्मित कोच का शुभारंभक्रिकेट स्टेडियम रायबरेली में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यासकुंभ मेला कंट्रोल रूम में आईसीसी कंट्रोल रूम का शुभारंभसंगम तट पर गंगा पूजन और स्वच्छ कुंभ प्रदर्शनी का जायजाप्रयागराज किले पर अक्षयवट के दर्शनसंत निरंकारी सत्संग स्थल पर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यासबमरौली एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शुभारंभगौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद पीएम की यह पहला बड़ा कार्यक्रम है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो इस दौरान पीएम को विरोध का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र की नीतियों और बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर पीएम के सामने विरोध करने की तैयारी में हैं। इसके लिए नाराज किसानों और महिलाओं को एकजुट किया जा रहा है। पीएम मोदी के पहले रायबरेली दौरे को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 2014 चुनावों में कांग्रेस को यूपी से दो ही सीटें आई थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि रायबरेली दौरे के बहाने पीएम मोदी सियासी समीकरणों को साधने की भी कोशिश करेंगे।इससे पहले शनिवार सुबह शहर में पीएम मोदी के विरोध के पोस्टर देखे गए। मकानों की दीवारों पर पोस्टर और होर्डिंग्स के जरिए विरोध जताया गया। पोस्टर्स में 'मोदी गो बैक' लिखा हुआ है। समाजवादी युवजन सभा के नाम से एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव की फोटो भी लगाई गई। ऐसे ही बड़े-बडे़ होर्डिंग्स और पोस्टर लालगंज में होने वाली पीएम की रैलीस्थल के पास लगाए गए हैं। हालांकि, डीएम का कहना है कि सभी पोस्टरों को हटवा दिया गया है। पोस्टर लगाने वाले की पहचान की जा रही है। किसी भी तरह के विरोध को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।


Source: Navbharat Times December 16, 2018 02:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */