pegasus: पेगासस के बाद फिर हैकर्स के निशाने पर वॉट्सऐप, ये है बचने का तरीका - News Summed Up

pegasus: पेगासस के बाद फिर हैकर्स के निशाने पर वॉट्सऐप, ये है बचने का तरीका


दुनिया के सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के लिए इन दिनों मुश्किल वक्त चल रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप पर पेगासस स्पाईवेयर अटैक हुआ था। इससे उबरने से पहले ही वॉट्सऐप ने एक बार फिर यह कन्फर्म किया है मेसेजिंग ऐप हैकर्स के निशाने पर है। वॉट्सऐप ने कहा वलनरेबिलिटी के चलते हैकर्स आप के वॉट्सऐप डेटा और फोन डेटा को कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि वॉट्सऐप की सुरक्षा में हैकर्स ने सेंध लगाई है।हैकर्स आपको इंफेक्टेड विडियो फाइल भेजकर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर सकते हैं। यह विडियो फाइल MP4 फॉर्मेट में होगी। अगर आप इस फाइल को डाउनलोड करके प्ले करते हैं तो हैकर्स आप के वॉट्सऐप सहित फोन के डेटा को कंट्रोल कर सकता है।अपने वॉट्सऐप को हैक होने से बचाने के लिए आप तुरंत अपना मेसेजिंग ऐप अपडेट करें। ऐंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर पर जाकर और ऐपल आईफोन यूजर ऐप स्टोर पर जाकर अपना ऐप अपडेट कर सकते हैं।पेगासस के आने से वॉट्सऐप के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के कारण वॉट्सऐप को काफी सेफ माना जाता था क्योंकि कोई थर्ड पार्टी एनकोडेड मेसेजेस को नहीं देख सकती थी। हालांकि, पेगासस ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। इसकी वजह यह है कि मेसेज के डीकोड होने और यूजर के फोन में आने के बाद अटैचमेंट सहित उसे पेगासस के जरिए उसे बहुत आसानी से मॉनिटरिंग सर्वर पर अपलोड किया जा सकता है।पेगासस को अनइंस्टॉस करने का फिलहाल कोई तरीका पता नहीं चल पाया है। यह इतना खतरनाक है कि यह फोन के फैक्ट्री रीसेट होने के बाद भी उसमें मौजूद रहता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे बचने का केवल एक ही तरीका है और वह है नया डिवाइस खरीदना। नए डिवाइस में पुराने सभी लॉगइन डीटेल्स को बदलना ही इससे बचने का अकेला तरीका है।


Source: Navbharat Times November 17, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...