new twitter design: नहीं पसंद है ट्विटर का नया इंटरफेस, यह है PC पर पुराना ट्विटर पाने का तरीका - News Summed Up

new twitter design: नहीं पसंद है ट्विटर का नया इंटरफेस, यह है PC पर पुराना ट्विटर पाने का तरीका


माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बीते दिनों अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के यूजर इंटरफेस (यूआई) और डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं। कुछ यूजर्स को नया डिजाइन पसंद आया है तो वहीं कुछ को पुराना ट्विटर ज्यादा पसंद था। अगर आप ट्विटर वेब यूजर हैं और पुराने ट्विटर डिजाइन को मिस कर रहे हैं तो उसे वापस लाने का एक तरीका है। ट्विटर यूजर और सॉफ्टवेयर डिवेलपर Zusor ने गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स का एक ऐड-ऑन शेयर किया है, जिसका इस्तेमाल करके आप पीसी पर पुराना वेब इंटरफेस पा सकते हैं।'गुडट्विटर' नाम का यह ऐड-ऑन या ब्राउजर एक्सटेंशन वैसे तो कोई फुल-प्रूफ तरीका नहीं है लेकिन यूजर्स की ओर से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। क्रोम और फायरफॉक्स पर हजारों यूजर्स ने इसे इंस्टॉल किया है और रेडिट पर इससे जुड़े डीटेल्स और रिव्यू शेयर किए हैं। डिवेलपर का कहना है कि यह ऐड-ऑन यूजर का ब्राउजिंग डेटा नहीं रीड करता। ऐसे आशंकाओं को दूर करने के लिए डिवेलपर की ओर से इसका सोर्स कोड भी GitHub पर शेयर किया गया है। एक्सटेंशन को क्रोम वेब स्टोर से और फायरफॉक्स पर फायरफॉक्स ऐड-ऑन मैनेजर से डाउनलोड किया जा सकता है।इसके अलावा, The Verge की ओर से भी पुराने ट्विटर डिजाइन को पाने का एक तरीका शेयर किया गया है लेकिन यह टेंपरेरी फिक्स है और ऐप को रीलोड करने पर फिर से नया इंटरफेस दिखने लगता है। इस तरीके से पुराना ट्विटर पाने के लिए आपको ट्विटर ओपन करना है और बाईं ओर बने मेन्यू पर बने तीन बिंदुओं पर क्लिक करके more में जाना है। इसके बाद सेंटिंग्स ऐंड प्रिवेसी से अबाउट ट्विटर में जाना है। यहां डायरेक्टरी पर क्लिक करने के बाद एक नया ट्विटर टैब ओपन हो जाएगा। यहां होम पर क्लिक करने के बाद आपको पुराना यूजर इंटरफेस दिखेगा।ट्विटर ने हाल ही में अपना डिजाइन बदला है और कहा है कि नया लुक तेज और नेविगेट करने में आसान है। नया साइट वर्जन एक्सपैंड किए गए डायरेक्ट मेसेज सेक्शन के साथ आता है और इसमें साइड नेविगेशन से ही यूजर आसानी से अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा नए इंटरफेस में यूजर्स को डिम और लाइट्स आउट थीम्स भी दी गई हैं। नए डिजाइन में होम, एक्सप्लोर, नोटिफिकेशन ऐंड मेसेजेस जैसे ऑप्शन डेस्कटॉप के बाईं ओर दिखने लगे हैं और ट्रेंडिंग सेक्शन दाईं ओर शिफ्ट किया गया है।


Source: Navbharat Times July 28, 2019 11:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */