हाइलाइट्स जुलाई-2019 में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलने के बाद धोनी ने नहीं पहनी ब्लू जर्सीबीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया विडियो, चहल ने दिखाई धोनी की सीटचहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- यह जहां लेजंड बैठते थे, माही भाईधोनी ने करियर में 90 टेस्ट खेले जिनमें कुल 4876 रन बनाए, 350 वनडे में 10773 रन दर्जधोनी की सीट के बगल में बैठे चहल (video grab)BCCI ने MS धोनी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाया नामधोनी के 15 साल, ऐसे बेमिसाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 वर्ष पहले बांग्लादेश में आज ही के दिन (23 दिसंबर, 2004) वनडे क्रिकेट में अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज किया था। आइए जानें, माही के बारे में कुछ रोचक बातें...धोनी अपने डेब्यू से पहले ही अपने लंबे छक्कों के लिए सुर्खियों में छाने लगे थे। अपनी विकेटकीपिंग से ज्यादा वह अपनी विस्फोटक बैटिंग और लंबे बालों के लिए मशहूर हो रहे थे।2003-04 में धोनी इंडिया A की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जिम्बाब्वे और केन्या दौरे पर गए। यह टूर धोनी के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। केन्या दौरे पर केन्या, भारत A और पाकिस्तान A के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में धोनी ने शानदार रन किए। यहां खेली गईं 6 पारियों में माही ने दो शतक समेत कुल 362 रन बनाए। इस टूर पर उन्होंने 72.40 की औसत से रन किए। उनके दोनों शतक पाकिस्तान A के खिलाफ थे। धोनी की इस परफॉर्मेंस से टीम इंडिया के उस वक्त के कैप्टन सौरभ गांगुली बहुत प्रभावित हुए और इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला।दुनिया के बेहतरीन फिनिशर्स में शुमार धोनी ने अपनी पहली इंटरनैशनल पारी में 0 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ धोनी अपने पहले ही मैच में 7वें नंबर पर खेलने उतरे और वह पहली ही बॉल पर रन आउट हो गए। सीमित ओवर में भारत के कप्तान धोनी अब तक 283 वनडे मैच खेल चुके हैं। करीब 51 के औसत से खेल रहे धोनी 9110 रन बना चुके हैं, जिसमें 9 शतक और 61 अर्द्धशतक उनके नाम हैं।विशाखापत्तनम के मैदान पर 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी अपने करियर का 5वां मैच ही खेल रहे थे कि उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेज दिया गया। इस पाटा विकेट पर धोनी ने 148 रन की पारी खेल कर नया कीर्तिमान रच दिया। इस मैच में धोनी ने 15 चौके और 4 छक्के जमाए। इस पारी के बाद धोनी ने क्रिकेट में अपना नया मुकाम बना लिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 148 रन की पारी खेली है। विशाखापत्तनम के बाद धोनी ने 2005-06 में फैसलाबाद, पाकिस्तान में भी 148 रन बनाए।वनडे के बाद टेस्ट में मौकावनडे क्रिकेट में एक साल तक शानदार खेल दिखाने के बाद साल 2005 में धोनी को टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। इसके बाद T20 क्रिकेट शरू हुआ और धोनी को इसका कप्तान चुना गया। धोनी ने अपनी कप्तानी में पहला ही टी20 विश्व कप भारत की झोली में डाल दिया। इसके बाद धोनी को वनडे और फिर टेस्ट टीम की कप्तानी भी मिल गई।2005 में श्री लंका के खिलाफ जयपुर में खेले गए एक मैच में भारतीय टीम 299 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस मैच में धोनी को नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया। धोनी ने यहां ताबड़तोड़ बैटिंग कर 145 गेंदों पर नाबाद 183 रन बनाकर भारत को मैच जिता दिया। यह दुनिया के किसी भी विकेटकीपर बैट्समैन द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। धोनी की इस पारी की बदौलत भारत ने 23 गेंद शेष रहते ही यह मैच जीत लिया।2005 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तो तब पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी यहां एक मैच देखने पहुंचे थे। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति धोनी के लंबे बालों की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। इस दौरान उन्होंने धोनी को कभी बाल न काटने की सलाह तक दे डाली।टी-20 के बाद टीम इंडिया ने धोनी की ही कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता। 2011 में भारत ने यह खिताब वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर जीता था। इस खिताब के साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर सहित करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा हुआ था। 1983 के बाद भारत ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव हासिल किया था।4 जुलाई 2010 को माही ने एक निजी समारोह में साक्षी से शादी की। फिलहाल वह एक बेटी, जिवा, के पिता हैं।अब तक के करियर की बात करें तो धोनी ने 350 वनडे खेले हैं और 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाए हैं, जबकि 90 टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4876 रन बनाए। टी-20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 98 मैच खेले, जबकि दो अर्धशतक की मदद से 1617 रन बनाए हैं। वनडे वर्ल्ड कप-2019 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले धोनी फिलहाल क्रिकेट से आराम फरमा रहे हैं।टीम इंडिया में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह कौन फिट बैठेगा, इसके लिए चर्चाएं चलती रहती हैं लेकिन टीम बस में उनकी सीट अभी खाली ही रहती है। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक विडियो बीसीसीआई ने शेयर किया जिसमें इस स्पिनर ने दिखाया कि उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे।बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट किया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है। ऑकलैंड में भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीते और अब उसका मुकाबला हैमिल्टन में होना है।चहल इस विडियो के अंत में उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे। चहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'ये जहां लेजंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।' दरअसल, युजवेंद्र 'चहल टीवी' के नाम से एक विडियो टॉक शो करते हैं जिसमें वह दूसरे साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं।इससे पहले वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'वह (महेंद्र सिंह धोनी) कभी चहल टीवी पर नहीं आए, बहुत आना चाहते थे, तड़पते थे लेकिन हमने कहा कि नहीं भैया, अभी नहीं।'इंग
Source: Navbharat Times January 27, 2020 15:19 UTC