ms dhoni: ms dhoni joked with coach sanjay bangar after handing him the match ball after melbourne win - IND vs AUS: जब एमएस धोनी को कहना पड़ा, बॉल ले लो नहीं तो बोलेंगे संन्यास ले रहा - News Summed Up

ms dhoni: ms dhoni joked with coach sanjay bangar after handing him the match ball after melbourne win - IND vs AUS: जब एमएस धोनी को कहना पड़ा, बॉल ले लो नहीं तो बोलेंगे संन्यास ले रहा


See #Dhoni when gave ball to the coach and said " Ball lelo nahi to bolega retirement lerahe ho" even even… https://t.co/S4UBsm2bco — Lakshay Rohilla (@lakshayrohilla3) 1547823661000टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास लेने के कारण अब क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि एमएस धोनी किसी भी समय वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं, इसीलिए उनकी हर एक गतिविधि पर कुछ ज्यादा ही नजरें जाती हैं। पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के एक मैच में जीत के बाद धोनी ने अंपायर से गेंद ले ली थी, जिसके बाद अफवाह फैल गई कि धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।मेलबर्न में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद भी उनके हाथ में गेंद थी, लेकिन इस बार धोनी ने खुद अपने संन्यास को लेकर बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ से कुछ ऐसी बात कह दी, जो तेजी से सोशल मीडिया से वायरल हो गया।मैच के बाद गेंद धोनी के हाथ में थी और जैसे ही बांगर उनके करीब आए उन्होंने वह गेंद बांगड़ को थमाते हुए कहा, ‘गेंद ले लो, नहीं तो बोलेंगे की संन्यास ले रहा हूं।’धोनी की इस बात को सुनकर बांगर जोर जोर से हंसने लगे। यह तक हुआ जब जीत के बाद धोनी और जाधव पविलियन लौटे रहे थे और टीम के बाकी खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर आ रहे थे।


Source: Navbharat Times January 20, 2019 05:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */