ms dhoni: धोनी लेजंडरी प्लेयर, खुद ले सकते हैं संन्यास पर फैसला: चीफ सिलेक्टर - dhoni is legendary player and can take own decision on his retirement says msk prasad - News Summed Up

ms dhoni: धोनी लेजंडरी प्लेयर, खुद ले सकते हैं संन्यास पर फैसला: चीफ सिलेक्टर - dhoni is legendary player and can take own decision on his retirement says msk prasad


हाइलाइट्स वर्ल्ड कप-2019 के बाद से ही धोनी के संन्यास को लेकर हो रही अटकलबाजीवेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए ऋषभ पंत, टेस्ट टीम में साहा भी शामिलपूर्व कप्तान धोनी अगले 2 महीने पैरामिलिट्री फोर्स की अपनी रेजिमेंट के साथ समय बिताएंगेविंडीज दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडियामहेंद्र सिंह धोनीभारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक लेजंडरी प्लेयर हैं और वह रिटायरमेंट पर खुद फैसला ले सकते हैं। प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया जिसमें ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर जगह दी गई। हालांकि धोनी पहले ही इस दौरे से खुद को अलग कर चुके हैं और वह अगले 2 महीने पैरामिलिट्री फोर्स की अपनी रेजिमेंट के साथ समय बिताएंगे। धोनी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार सवाल पूछे गए।प्रसाद ने कहा, 'धोनी जैसे लेजंडरी प्लेयर हैं। वह रिटायरमेंट के बारे में खुद बेहतर फैसला ले सकते हैं।' वर्ल्ड कप-2019 के बाद से ही धोनी के संन्यास के बारे में अटकलबाजी हो रही है। भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। टीम इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल, 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी।उन्होंने साथ ही बताया कि धोनी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं लेकिन वर्ल्ड कप तक कुछ प्लान थे। उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप तक हमारे कुछ प्लान थे और उन पर काम किया। इसी तरह पंत को अब ज्यादा से ज्यादा मौके देने के बारे में सोच रहे हैं ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सकें। अभी के लिए हमारा यही प्लान है।'इससे एक दिन पहले बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा था, 'धोनी ने स्वयं को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध बताया है चूंकि वह अगले दो महीने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ समय बिताएंगे।'


Source: Navbharat Times July 21, 2019 09:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */