mi led tv: xiaomi is offering up to 12000 discount on mi led tv- Navbharat Times Photogallery - News Summed Up

mi led tv: xiaomi is offering up to 12000 discount on mi led tv- Navbharat Times Photogallery


1/6 ₹12 हजार तक सस्ते मिल रहे शाओमी के Mi LED TVचीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) की पांचवीं Mi एनिवर्सरी सेल आज शुरू हो गई है। यह सेल Amazon, Flipkart और Mi.com वेबसाइट पर 25 जुलाई तक चलेगी। तीन दिन तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स, स्मार्ट LED TV, Mi Band, Mi ईयरफोन समेत कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में आप Mi LED टेलिविजन को 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदारी करने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।


Source: Navbharat Times July 23, 2019 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */