meeting with family of pulwama martyrs: priyanka gandhi would visit varanasi for meeting with family of pulwama martyrs - वाराणसी का दौरा कर सकती हैं प्रियंका गांधी, पुलवामा शहीदों के परिजनों से करेंग - News Summed Up

meeting with family of pulwama martyrs: priyanka gandhi would visit varanasi for meeting with family of pulwama martyrs - वाराणसी का दौरा कर सकती हैं प्रियंका गांधी, पुलवामा शहीदों के परिजनों से करेंग


कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाली हैं। यहां वह पुलवामा हमले में शहीद रमेश यादव और चंदौली के अवधेश यादव के परिजनों से मिलेंगी। उनके वाराणसी दौरे का कार्यक्रम किसी भी समय तय हो सकता है। कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने बताया कि शहीदों के परिजनों से मिलने प्रियंका गांधी के वाराणसी आने का संकेत कांग्रेस मुख्‍यालय से मिला है लेकिन अभी तारीख तय नहीं की गई है।शर्मा ने बताया कि दो-तीन दिनों के अंदर वह बनारस आ सकती है। इस दौरे में वह सिर्फ शहीदों के परिजनों से मिलेंगी और उन्हें ढांढस बंधाएंगी। इसके अलावा उनका कोई कार्यक्रम नहीं रखा जाएगा। प्रियंका गांधी ने शनिवार को पड़ाव (चंदौली) निवासी शहीद अवधेश यादव के परिजनों से मोबाइल पर बातकर ढांढस बंधाया। काफी प्रयास के बाद भी बनारस के तोफापुर गांव के शहीद रमेश यादव के पिता श्‍यामनारायण से उनकी बात नहीं हो पाई।कांग्रेस के राष्‍ट्रीय सचिव जुबैर खां ने शहीद रमेश के पिता से बात की। पूर्व विधायक अजय राय के मोबाइल के जरिए प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने शहीद रमेश व अवधेश के परिजनों से बात की और संवेदना प्रकट की। कांगेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि बनारस आने के बाद प्रियंका गांधी का प्रयागराज जाना भी होगा। जहां वे आनंद भवन में रहते हुए पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव की कमान संभालेंगी।


Source: Navbharat Times February 17, 2019 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */