loni fire: लोनीः शॉर्ट सर्किट से फ्रिज में उतरा करंट, पांच बच्चों समेत 6 की मौत - loni six died including 5 children due to fire by short circuit in a house - News Summed Up

loni fire: लोनीः शॉर्ट सर्किट से फ्रिज में उतरा करंट, पांच बच्चों समेत 6 की मौत - loni six died including 5 children due to fire by short circuit in a house


हाइलाइट्स गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक घर में दुखद हादसे में 6 लोगों की जान चली गईशुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज में करंट उतर आया और आग लग गईदुर्घटना में 5 बच्चों समेत 6 लोगों की जान चली गईलोनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में 6 लोगों की जान चली गई जिसमें 5 बच्चे शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कमरे में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फिर यह पूरे कमरे में फैल गई। इससे घर में सो रहे 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मौत आग से हुई या फिर दम घुटने से, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया, ‘घटना बार्डर थाना क्षेत्र की मौलाना आजाद कॉलोनी में स्थित एक मकान में घटी। मौके के हालात बताते हैं कि कमरे के भीतर मृत मिले बच्चों और महिला की मौत धुंए से दम घुटने के कारण हुई है। अंदर से पूरा कमरा काला था। कमरे में हवा आने-जाने का भी कोई समुचित इंतजाम नहीं था।’एसएसपी के मुताबिक, ‘मौके को देखने के बाद लगता है कि आग फ्रिज में शार्ट सर्किट से लगी होगी। फ्रीज के ऊपर टीवी रखा था। संभव है कि फ्रीज में लगी आग ने टीवी को चपेट में लिया हो। उसके बाद कमरे में धुंआ भर गया। धुंए में दम घुटने से सोते हुए सभी पांच बच्चों और उनकी रिश्ते में ताई की मौत हो गई। हादसे का पता सुबह तब चला जब कमरे से बाहर कोई नहीं निकला। जबकि सोमवार को बच्चों को स्कूल जाना था।’स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान परवीन (40), फातमा (12), साहिमा, रतिया (8), अब्दुल अजीम (8), अब्दुल अहमद (5) के रूप में हुई है। यह परिवार मूलत: मेरठ के जानी का रहने वाला है। पता चला है कि परिवार के ज्यादातर लोग गांव में होने वाली एक शादी में शामिल होने गए थे। आग लगने की घटना घर में भू-तल पर मौजूद कमरे में हुई।गौरतलब है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 22 साल में पांच भीषण अग्निकांड हो चुके हैं। इनमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 13 जून 1997 को उपहार सिनेमा अग्निकांड में 59 लोगों की जान चली गई थी। 2011 में नंद नगरी इलाके में लगी आग में 14 लोगों की जान चली गई थी। 2018 में बवाना में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। (IANS से इनपुट्स के साथ)


Source: Navbharat Times December 30, 2019 05:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */