loksabha chunav 2019: नई दिल्ली सीट पर बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में बीजेपी - bjp prepares to give big surprise to new delhi seat - News Summed Up

loksabha chunav 2019: नई दिल्ली सीट पर बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में बीजेपी - bjp prepares to give big surprise to new delhi seat


दिल्ली में लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में बीजेपी में टिकट के दावेदारों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। खासतौर से मौजूदा सात सांसदों में से किसे टिकट मिलेगा और किसका टिकट कटेगा, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अगले 24 घंटे में बीजेपी दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम नई दिल्ली के उम्मीदवार का हो सकता है। वैसे इस सीट पर पार्टी के कई बड़े नेताओं की नजर है। पिछले दिनों बीजेपी जॉइन करने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को दावेदार बताया जा रहा है। उनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, दिल्ली बीजेपी के महामंत्री राजेश भाटिया और रवींद्र गुप्ता और पार्टी की विचारधारा से जुड़ी वरिष्ठ अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा भी दावेदारों में शामिल थे।नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी को लेकर भले ही ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई हो कि पार्टी के एक कद्दावर नेता से उनकी अनबन के चलते टिकट कटना तय है, लेकिन हाल ही में राफेल डील का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' वाली टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला दायर करके मीनाक्षी लेखी ने अपने विरोधियों को साफ संकेत दे दिया है कि वे उन्हें कमतर आंकने की भूल कतई ना करें। जाहिर तौर पर आलाकमान के ग्रीन सिग्नल के बिना मीनाक्षी ने यह कदम नहीं उठाया होगा। इसका सीधा संकेत यही है कि लेखी पर आलाकमान का भरोसा अभी डिगा नहीं है।सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अगर गठबंधन नहीं होता है, तो पार्टी मीनाक्षी लेखी को ही फिर से नई दिल्ली का टिकट देकर विरोधियों को चौंका सकती है या फिर किसी तीसरे ही नए चेहरे को मैदान में उतार कर और बड़ा सरप्राइज दे सकती है। जहां तक गौतम गंभीर का सवाल है, तो दिल्ली बीजेपी के नेताओं को इस बात की संभावना अब कम ही लग रही है क्योंकि पार्टी जॉइन करने के बाद से अब तक नई दिल्ली सीट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कोर टीम के संग गंभीर की कोई मुलाकात नहीं हुई है। वैसे नई दिल्ली की सीट बीजेपी के लिए इस लिहाज से भी प्रतिष्ठा का विषय बन गई है, क्योंकि कांग्रेस के अजय माकन का इस सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। 2004 से 2014 तक माकन ही नई दिल्ली के सांसद रहे हैं। ऐसे में पार्टी उनके सामने किसी कमजोर उम्मीदवार को उतारने की खतरा नहीं ले सकती। जहां तक बाकी सीटों का सवाल है, तो आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन ना होने की स्थिति में पार्टी ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है। अगर गठबंधन होता है, तो दो या तीन सीटों पर नए चेहरे मैदान में उतर सकते हैं।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 21:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */