Xअपने जमाने के मशहूर हास्य फिल्म अभिनेता असरानी ने शनिवार को जिले में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में बीजेपी के लिये विकास के नाम पर वोट मांगा। उन्होंने कहा, जो लोग हमें 18वीं शताब्दी में ले जाना चाहते हैं जनता उनको पूरी तरीके से उखाड़ फेंके। असरानी ने अपने भाषण के दौरान हंसी ठिठोली करके जनता को खूब गुदगुदाया।उन्होंने उदी में आयोजित नुक्कड़ सभा में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता अभियान आदि की जमकर तारीफ की। असरानी ने प्रधानमंत्री मोदी की पूर्वोत्तर राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने को लेकर भी काफी सराहना की।असरानी ने मंदिर मुद्दे पर कहा, 'हर घर मंदिर, मस्जिद है यह व्यक्तिगत मामला है। इसके नाम पर देश को पीछे नहीं ले जाया सकता है। मतदाताओं को चाहिए कि देश का विकास करने वालों को ही इस चुनाव में जिताएं।'फिल्म अभिनेता ने आज की फिल्मी दुनिया का जिक्र करते हुए बताया, 'डायरेक्टर जैसा कहता है वैसा ही मुझे करना पड़ता है। व्यक्तिगत जीवन और फिल्मी जीवन में बुनियादी अंतर भी है।' उन्होंने कहा, 'जब ब्लैक ऐंड वाइट फिल्में बना करती थीं तब फिल्में देखने वाले दर्शकों की भारी भीड़ हुआ करती थी। आज घोड़ा गाड़ी बंगला सब है। बंगले में तालाब भी है। कुर्सी डालकर पूरे दिन तालाब देखने की मजबूरी है। यह इसलिये कि अब दर्शक नहीं हैं बाकी सबकुछ है।'
Source: Navbharat Times April 20, 2019 15:00 UTC