DCP Rajesh Deo on Karol Bagh hotel fire which killed 17 people: Delhi Police Crime Branch has arrested Rakesh Goel,… https://t.co/pPJ5CAeLS8 — ANI (@ANI) 1550375595000करोलबाग: 200 ऐसे होटल जहां आग लगने पर हो सकती है बड़ी दुर्घटनाXकरोल बाग इलाके के अर्पिट होटल में लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी। रविवार की सुबह आखिरकार होटल के मालिक को अरेस्ट किया गया। इससे पहले मालिक के गिरफ्तार नहीं होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि शायद बीजेपी से संबंध होने के कारण होटल मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने करोल बाग होटल आग कांड में मालिक राकेश गोयल को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि होटल मालिक कतर से लौट रहा है। इंडिगो की फ्लाइट 6E 1702 से लौटने की जानकारी कस्टम अधिकारियों को दे दी गई थी। कस्टम अधिकारियों ने इसे हिरासत में लिया और फिर क्राइम ब्रांच को कस्टडी सौंप दी गई। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।बता दें होटल मालिक पर आरोप है कि होटल में पहले भी कई बार कार्रवाई हुई, लेकिन इसके बावजूद नया फ्लोर बन गया। मालिक पर होटल में आग की सूचना मिलने के बाद भी देर से पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को सूचित करने का आरोप है। अर्पित होटल की आग में 17 लोगों की मौत के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी होटल और गेस्टहाउस की जांच के आदेश दिए। फायर डिपार्टमेंट और दूसरे सुरक्षा मानकों की जांच में कई होटलों और गेस्टहाउस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार ने तीन दिनों की जांच में ही 57 होटलों का फायर एनओसी कैंसल कर दिया है।इससे पहले दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी होटलों और गेस्टहाउस को एनओसी दिए जाने पर सवाल उठाए थे। हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि अर्पित होटल केस में एमसीडी की ओर से लापरवाही बरती गई।
Source: Navbharat Times February 17, 2019 04:09 UTC