नोकिया लाया सस्ता फोन, 15 घंटे कर सकेंगे बातXमुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल भारत में Jio GigaFiber सर्विस को पेश किया था। मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में इसकी टेस्टिंग काफी पहले ही शुरू हो गई थी। काफी लंबे समय से इस सर्विस का इंतजार किया जा रहा है, हालांकि यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो इस साल मार्च में गीगाफाइबर सर्विस की शुरुआत कर सकती है। शुरुआत में इसे देश के प्रमुख शहरों में ही उपलब्ध कराया जाएगा।रिलायंस जियो गीगाफाइबर एक FTTH (फाइबर-टू-द-होम) सर्विस है। इसके तहत हाई-स्पीड फाइबर के जरिए फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे 1Gbps तक की स्पीड उपलब्ध हो सकेगी। इस सर्विस के अंतर्गत आपको अन्य सुविधा जैसे- एक राउटर और एक गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस के जरिए कंपनी का लक्ष्य देश के 1,110 शहरों और 5 करोड़ घरों तक अपनी पहुंच बनाना है।कंपनी ने इस सर्विस के लिए काफी पहले ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। रिलायंस जियो का कहना है कि जियो गीगाफाइबर की शुरुआत पहले उन शहरों में की जाएगी जहां से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।शुरुआत में इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को प्रीव्यू ऑफर का लाभ मिलेगा। यह ऑफर तीन महीने के लिए वैलिड रहेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 100GB डेटा तक 100Mbps की स्पीड मिलेगी। अगर यूजर 100GB डेटा का इस्तेमाल कर लेता है तो उसे 40GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को 4500 रुपए जमा करने होंगे जो बाद रिफंड कर दिए जाएंगे।
Source: Navbharat Times January 07, 2019 07:18 UTC