iran exceeded uranium stockpile: ईरान ने संवर्धित यूरेनियम भंडार की तय सीमा तोड़ीः जवाद जरीफ - iran has exceeded enriched uranium stockpile limit - News Summed Up

iran exceeded uranium stockpile: ईरान ने संवर्धित यूरेनियम भंडार की तय सीमा तोड़ीः जवाद जरीफ - iran has exceeded enriched uranium stockpile limit


हाइलाइट्स ईरान ने अपने संवर्धित यूरेनियम के भंडार की सीमा तोड़ दी हैयह सीमा 2015 में विश्व शक्तियों के साथ हुए समझौते में तय की गई थीविदेश मंत्री जवाद जरीफ और संयुक्त राष्ट्र एजेंसी IAEA ने पुष्टि की हैईरान ने संवर्धित यूरेनियम की 300 किलोग्राम की सीमा पार कर ली हैईरान ने वैश्विक शक्तियों के साथ उसके परमाणु समझौते के तहत तय की गई संवर्धित यूरेनियम भंडारण की सीमा तोड़ दी है। यह जानकारी विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने सोमवार को दी। इसके साथ ही माना जा रहा है कि ईरान पी5+1 और यूरोपीय संघ के साथ 2015 में हुए ऐतिहासिक समझौते को तोड़ने की दिशा में आगे बढ़ गया है जिस दौरान यूरेनियम भंडारण की सीमा तय की गई थी। उधर, परमाणु कार्यक्रमों पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी IAEA ने भी ईरान के इस कदम की पुष्टि कर दी है।ईरान ने कुछ दिन पहले ही कहा था तेहरान को 20 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम की जरूरत है जो हथियार बनाने से एक कदम पहले का स्तर है। जरीफ ने स्थानीय समाचार एजेंसी आईएसएनए कहा, 'ईरान ने अपनी योजना के तहत 300 किलोग्राम की सीमा को पार कर लिया है।' उन्होंने साथ ही कहा कि हमने मई में ही अपनी यह मंशा स्पष्ट कर दी थी।उल्लेखनीय है कि अमेरिका भी इस समझौते से बाहर निकल चुका है और उसके बाद उसने ईरान पर फिर से कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। अमेरिका के इस कदम के बाद से ही परमाणु समझौता विफल होने की तरफ बढ़ गया था।यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब गल्फ क्षेत्र में तेल टैंकरों पर संदिग्ध हमले हुएए। अमेरिका ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया। इतना काफी नहीं था कि ईरान ने अमेरिका के एक मानवरहित ड्रोन को मार गिराया। ईरान का दावा है कि ड्रोन ने उसके एयर स्पेस का उल्लंघन किया था। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर हमले जैसे कार्रवाई का फैसला कर लिया था जिसे आखिरी वक्त पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बदल दिया।


Source: Navbharat Times July 01, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */