india tour to west indies: सिलेक्टर्स ने फिर किया हैरान, वनडे में मयंक अग्रवाल को नहीं दिया मौका - team india announced for west indies tour selectors surprised once again mayank agarwal not selected - News Summed Up

india tour to west indies: सिलेक्टर्स ने फिर किया हैरान, वनडे में मयंक अग्रवाल को नहीं दिया मौका - team india announced for west indies tour selectors surprised once again mayank agarwal not selected


हाइलाइट्स वर्ल्ड कप में शंकर के चोटिल होने के बाद अचानक मयंक को मिला था मौकावर्ल्ड कप के बाद विंडीज दौरे पर वनडे टीम में मयंक को नहीं मिली जगहवेस्ट इंडीज दौरे पर मयंक अग्रवाल को सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही मिला है मौकासिलेक्टर्स ने विंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए किया टीम का ऐलानटीम इंडिया के वेस्ट इंडीज दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने रविवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। 3 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस दौरे पर टीम इंडिया- 3 टी20I, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। तीनों फॉर्मेट के लिए विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम यहां अपने सभी मैच खेलेगी। लेकिन एक बार फिर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने मयंक अग्रवाल के नाम पर हैरान किया है।ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मयंक को टेस्ट टीम में तो मौका मिला है, लेकिन वनडे टीम में उनका नाम शामिल नहीं है। हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में मयंक को ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बाद अचानक ही टीम इंडिया में मौका दिया गया था। तब मयंक वर्ल्ड कप टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं थे।वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नमेंट में उनका नाम देखकर जानकार मान रहे थे कि शायद मयंक ने अपने खेल से चयनकर्ताओं का यह भरोसा जीत लिया है कि वह टीम इंडिया की भविष्य की रणनीति का हिस्सा हैं। वर्ल्ड कप के बाद उम्मीद थी कि मयंक को अब वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे टीम में जगह जरूर मिलेगी। लेकिन रविवार को जब टीम का ऐलान किया गया तो इसमें मयंक का नाम शामिल नहीं था।हालांकि वर्ल्ड कप में किसी भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था और टीम इंडिया का वर्ल्ड कप अभियान सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ खत्म हो गया। लेकिन क्रिकेट के जानकारों को उम्मीद थी कि अब जब 28 वर्षीय इस बल्लेबाज को वर्ल्ड कप जैसे अहम अभियान में मौका मिला है, तो आगे भी वह टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखाई देंगे। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के पहले ही दौरे पर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में मयंक का नाम न देखकर जानकार हैरान हैं।


Source: Navbharat Times July 21, 2019 10:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */